अदाणी मसले पर लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित, लोस अध्यक्ष ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक
नई दिल्लीPublished: Mar 21, 2023 12:27:37 pm
राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान और अदाणी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जारी घमासान की वजह से मंगलवार को भी लोक सभा - राज्य सभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।


अदाणी मसले पर लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित, लोस अध्यक्ष ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज सातवां दिन है। बीते छह दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान और अदाणी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जारी घमासान की वजह से मंगलवार को भी लोक सभा में कोई कामकाज नहीं हो पाया। दोनों पक्षों की तरफ से किए जा रहे हंगामे और नारेबाजी के कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा स्थगित होने के बाद दोपहर 1 बजे अपने कक्ष में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई। मंगलवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही अदाणी मसले पर जेपीसी के गठन की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसद वेल में आ गए वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर भाजपा के सांसद अपनी.अपनी सीट पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे।