Video : पीएम मोदी को अधीनम ने सौंपा सेंगोल, जानें Sengol क्या है?
नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर अधीनम लोगों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। अधीनम ने सेंगोल को प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा। सेंगोल क्या है? तो इसका जवाब है कि सेंगोल तमिल राजाओं के पास रहता था और ये न्याय और सुशासन का प्रतीक माना जाता था।