6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरि कुमार ने संभाला नौसेना प्रमुख का पदभार, इस अंदाज में लिया मां का आशीर्वाद, दिल छू लेगा वीडियो

एडमिरल आर हरि कुमार को परम विशिष्ट, अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा वह आइआनएस (INS) विराट के कमांडिंग ऑफिसर रह चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने नौसेना प्रमुख के रूप पदभार संभाला। इस दौरान अपनी मां से आशीर्वाद लेकर कुमार ने सबका दिल जीत लिया

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Nov 30, 2021

608.jpg

नई दिल्ली। एडमिरल आर. हरि कुमार ( R Hari Kumar ) ने भारतीय नौसेना ( Indian Navy ) के प्रमुख का पदभार संभाल लिया है। मंगलवार को एडमिरल आर. हरि कुमार नौसेना के सर्वोच्च पद को संभालने के तुरंत बाद अपनी मां से आशीर्वाद लिया। हरि कुमार के इस अंदाज ने हर किसी का दिल छू लिया।

एडमिरल आर हरि कुमार ने पदभार संभालने के बाद कहा कि समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए वो हर संभव कोशिश करेंगे। बता दें कि हरि कुमार ने 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे एडमिरल करमबीर सिंह का स्थान लिया।

यह भी पढ़ेँः INS Vela: नौसेना के बेड़े में शामिल हुई एक और घातक पनडुब्बी, जानिए इसकी खासियत

दिल छू लेगा वीडियो
हरि कुमार ने अपनी मां श्रीमती विजय लक्ष्मी के पैर छूकर आशिर्वाद लिया और उन्हें गले लगाया। कुमार के इस अंदाज ने हर किसी का दिल छू लिया। सर्वोच्च पद पर पहुंचने के बाद भी आर हरि कुमार ने संस्कारों का बेहतरीन परिचय दिया। मां के साथ उनकी ये वीडियो खूब पसंद की जा रही है।

कुमार ने कहा कि नौसेनाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। उन्होंने कहा मां का आशीर्वाद लेकर इस बड़ी जिम्मेदारी को पूरी क्षमता के साथ निभाउंगा।

यह भी पढ़ेँः INS Visakhapatnam: नौसेना को मिला समुद्र का नया 'शहंशाह', पलक झपकते ही दुश्मन को तबाह करने की ताकत

नौसेना प्रमुख ने कहा कि, भारतीय नौसेना का ध्यान हमारे राष्ट्रीय समुद्री हितों और चुनौतियों पर है।
बता दें कि एडमिरल हरि कुमार का जन्म 1962 में हुआ था। वह 1983 में नौसेना में शामिल हुए थे। अपने 38 वर्ष के कार्यकाल में कुमार ने भारतीय नौसेना में बतौर एयरक्राफ्ट कैरियर, आइएनएस विराट के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) के पद सहित सहित आइएनएस कोरा, निशंक और रणवीर युद्धपोतों को भी कमांड किया है।

एडमिरल आर हरि कुमार को परम विशिष्ट, अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा वह आइआनएस (INS) विराट के कमांडिंग ऑफिसर रह चुके हैं।