
सुप्रीम कोर्ट की जज बेला त्रिवेदी को रिटायरमेंट नहीं देने पर सीजेआई गवई ने आलोचना की
Supreme Court Judge Bela M Trivedi Retirement: भारत के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई (CJI B R Gavai) ने अगले महीने 9 जून 2025 को रिटायर हो रही न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी (Supreme Court Judge Bela M Trivedi) के लिए विदाई समारोह का आयोजन नहीं करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के बार एसोसिएशन (Supreme Court Bar Association) की जमकर आलोचना की और कहा कि “उन्हें ऐसा रुख नहीं अपनाया जाना चाहिए था।” बेला त्रिवेदी अपने परिवार के एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका जा रही हैं इसलिए वह समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रही हैं और उनका अंतिम कार्यदिवस 16 मई 2025 यानी आज है।
न्यायालय में एक औपचारिक पीठ रखने की परंपरा है, जहां निवर्तमान न्यायाधीश अपने अंतिम कार्य दिवस पर मुख्य न्यायाधीश (CJI) के साथ बैठते हैं। सर्वोच्च न्यायालय बार एसोसिएशन (SCBA) के लिए भी यह परंपरा है कि वह निवर्तमान न्यायाधीश के लिए उनके अंतिम कार्य दिवस की शाम को विदाई समारोह आयोजित करे।
मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई (CJI B R Gavai) और न्यायमूर्ति ए जी मसीह (Justice A G Masih) ने शुक्रवार को वकीलों के संगठन द्वारा न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी के लिए ऐसी कोई विदाई अधिसूचना जारी नहीं की, जिसकी दोनों ने कड़े शब्दों में की आलोचना। सीजेआई गवई ने कहा, "मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि एसोसिएशन को ऐसा रुख नहीं अपनाना चाहिए था।" हालांकि, उन्होंने एससीबीए अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Senior Advocate Kapil Sibal) और उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव की औपचारिक पीठ की कार्यवाही में उपस्थिति के लिए सराहना की।
सीजेआई ने कहा, "यहां पूर्ण सदन की उपस्थिति पूरी तरह से सही साबित होती है और यह निर्णय दिया जाता है कि वह एक बहुत, बहुत अच्छी न्यायाधीश हैं, लेकिन एसोसिएशन ने यह मौका खोया है। कई तरह के न्यायाधीश होते हैं। बेला त्रिवेदी एक अच्छी जज थीं। उन्होंने खूब मेहनत की। उन्होंने अपने फैसलों में स्पष्टता रखी। वह सुप्रीम कोर्ट की एकजुटता और अखंडता में विश्वास रखती थीं। न्यायाधीश मसीह ने अपने संबोधन में जज बेला त्रिवेदी की काफी तारीफ की।
Updated on:
16 May 2025 05:05 pm
Published on:
16 May 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
