5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली धमाके के बाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, मेट्रो, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें

दिल्ली में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने यात्रियों से समय से पहले रेलवे-मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पर पहुंचने की अपील की है।

2 min read
Google source verification
दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी की जारी

दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी की जारी (Photo-IANS)

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को कार में विस्फोट हुआ था। इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट, मेट्रो और रेलवे स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने यात्रियों से इन जगहों पर समय से पहले पहुंचने का आग्रह किया है। पुलिस ने यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर एक घंटे, मेट्रो स्टेशन पर 20 मिनट और एयरपोर्ट पर 3 घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।

एडवाइजरी की जारी

दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद डुम्ब्रे द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यात्रियों को रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी जाती है।

सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और एयरपोर्ट के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुचारू सुरक्षा जांच सुनिश्चित करने, अंतिम समय में होने वाली असुविधा से बचने और समय पर विमान में चढ़ने की सुविधा के लिए जारी की है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

CCTV में कैद हुआ उमर नबी

बता दें कि दिल्ली कार धमाके मामले में एक सीसीटीवी फुटेज में 10 नवंबर की सुबह हरियाणा के नूंह जिले में स्थित फिरोजपुर झिरका के मेवात टोल पर डॉ. उमर नबी को कैद किया गया है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी संयुक्त सीपी मिलिंद डुंबरे ने सीसीटीवी दृश्यों की प्रामाणिकता की पुष्टि की है। इससे पहले दिन में सीसीटीवी फुटेज में डॉ. उमर को i20 कार में बदरपुर सीमा से राजधानी में प्रवेश करते हुए दिखाया गया था।

क्या बोले अमित शाह

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली विस्फोट के दोषियों को सजा मिलने से दुनिया को यह संदेश जाएगा कि किसी को भी फिर से ऐसे हमले के बारे में सोचने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए।

दुकानदार को लिया हिरासत में

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हरियाणा के नूंह से एक दुकानदार को डॉ. उमर नबी को 300 किलोग्राम अमोनिया नाइट्रेट बेचने के आरोप में हिरासत में लिया है।