
'अग्निपथ योजना' के खिलाफ बिहार में बढ़ रहा उबाल, डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर प्रदर्शनकारियों ने किया हमला
केंद्र सरकार की सैन्य बलों में भर्ती की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ लगातार तीसरे दिन यानी शुक्रवार को छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच अग्निपथ योजना को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मचे बवाल के बीच बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी और बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला हुआ है। बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास में तोड़फोड़ व पथराव की सूचना है। डिप्टी सीएम के घर का शीशा टूटने की खबर आ रही है।
एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए खुद डिप्टी सीएम ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि उनके पैतृक घर पर हमला हुआ है। गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। हमले के वक्त डिप्टी सीएम के आवास के अंदर परिवार के कई सदस्य फंसे हुए थे। डिप्टी सीएम ने खुद फोन कर मीडिया को इसकी जानकारी दी है।
डिप्टी सीएम ने बताया है कि वो खुद अभी पटना में हैं लेकिन उनके परिवार के कई सदस्य बेतिया में हैं और उनके आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है। डिप्टी सीएम रेणु देवी का कहना है कि छात्रों को उकसाया जा रहा है।
वहीं रेणु देवी के डिप्टी सीएम रेणु देवी के बेतिया स्थित आवास पर हमले के बाद बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर भी हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, घर पर पत्थर बरसाए गए हैं। उनके घर में तोड़फोड़ की गई है। किरोसिन तेल और मोबिल डालकर घर को जलाने की कोशिश की गई है।
केंद्र सरकार द्वार आई गई 'अग्निपथ स्कीम' के विरोध की आग शांत होती नहीं दिख रही है। आज सुबह युवाओं ने बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने कई एसी कोच में आग लगा दी। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से चलकर भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला सुपरफास्ट ट्रेन में आग लगा दी। वहीं समस्तीपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने 2 यात्री ट्रेनों में आग लगा दी। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियों में आग लगा दी। तो दूसरी धरमपुर के पास बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में भी आग लगा दी गई।
यह भी पढ़ें: बिहार में फैले 'अग्निपथ' विरोध को लेकर बोले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद - 'छात्र समझ नहीं पाए स्कीम'
बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध का आज तीसरा दिन है। बता दें, बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया है। सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम का देश के कई राज्यों में युवा जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार में तीसरे दिन भी कई ट्रेने फूंकीं, लखीसराय और समस्तीपुर में आग के हवाले की गई 3 ट्रेनें
Updated on:
17 Jun 2022 01:16 pm
Published on:
17 Jun 2022 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
