25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air India emergency landing: उड़ान भरते ही AIR INDIA के विमान का एक इंजन फेल, कराई गई IGI पर इमरजेंसी लैंडिंग

Air India emergency landing: दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया के बोइंग 777-300ER विमान (VT-ALS) की इमरजेंसी लैंडिंग IGI एयरपोर्ट पर कराई गई है।

2 min read
Google source verification

Air India की फ्लाइट में अचानक आ गई खराबी। (फोटो- IANS)

Air India emergency landing: दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया के बोइंग 777-300ER विमान (VT-ALS) की इमरजेंसी लैंडिंग IGI एयरपोर्ट पर कराई गई है। विमान के एक इंजन में खराबी आने के कारण उसे वापस दिल्ली लैंड कराया गया। विमान में इंजन नंबर 2 में ऑयल प्रेशर क्रिटिकल रूप से लो पाया गया, जिसके बाद इसे तुरंत वापस मोड़ने का फैसला लिया गया।

एयर इंडिया ने जताया खेद

यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए एयर इंडिया ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि स्थिति पूरी तरह अप्रत्याशित थी, लेकिन यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विमान की वापस लैंडिंग के बाद तकनीकी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इंजीनियरिंग टीम आवश्यक निरीक्षण में जुटी हुई है।

विमान की लैंडिंग के बाद ग्राउंड स्टाफ ने दिल्ली में यात्रियों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई है। साथ ही, यात्रियों को मुंबई भेजने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं। एयर इंडिया का कहना है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

वैकल्पिक इंतजाम की कही बात

विमान की लैंडिंग को लेकर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत 22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट एई887 के क्रू ने टेक्निकल दिक्कत के कारण टेक-ऑफ के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया। दिल्ली में विमान सुरक्षित लैंड कर गया है। साथ ही, यात्रियों और क्रू को विमान से उतार लिया गया है।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि एयर इंडिया इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण हुई असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगती है। विमान की ज़रूरी जांच की जा रही है। दिल्ली में हमारी ग्राउंड टीम यात्रियों को तुरंत मदद दे रही है और उन्हें जल्द ही उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतज़ाम किए गए हैं। एयर इंडिया में, हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा और भलाई हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।