
air-india
एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब के नशे में धुत एक शख्स ने शर्मनाक हरकत करने का मामला सामने आया है। नशे में धुत एक यात्री ने न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बिज़नेस क्लास में बैठी एक महिला यात्री (70) पर पेशाब कर दिया। मामला सुर्खियों में आने के बाद एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि इस घटना में एक आंतरिक समिति का गठन किया। इसके साथ ही उस यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की है। इस घटना को लेकर एयर इंडिया ने आरोपी खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि 26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में एक महिला सह-यात्री पर नशे में धुत एक शख्स ने पेशाब कर दिया था। एयर इंडिया ने इस घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। एयर इडिया के अधिकारी ने ANI को बताया कि ये घटना तब हुई जब विमान जेएफके से दिल्ली जा रहा था। एयर इंडिया ने इस घटना में एक आंतरिक समिति का गठन किया है और आरोपी यात्री को 'नो-फ्लाई लिस्ट' में डालने की सिफारिश भी की है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की है। महिला द्वारा टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एक पत्र भेजे जाने के बाद ही एयर इंडिया ने जांच शुरू की है। पीड़ित बुजुर्ग महिला यात्री ने अपने पत्र में कहा कि विमान का केबिन क्रू सक्रिय नहीं था और मेरी बात मानने को भी तैयार नहीं था।
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की नई गाइडलाइन जारी: और स्टाईलिश नजर आंएगी एयर होस्टेस, लिपस्टिक से से लेकर नेल पेंट तक का नियम
पीड़ित बुजुर्ग महिला यात्री ने अपने पत्र लिखा कि दोपहर के भोजन के तुरंत बाद और जब लाइट बंद कर दी गई, एक यात्री मेरी सीट पर आया जो पूरी तरह से नशे में था। उसने अपनी पैंट की जिप खोली और पेशाब कर दिया। जब वह चला गया, तो उन्होंने तुरंत एक केबिन क्रू मेंबर को सूचित किया। महिला यात्री ने बताया कि मेरे कपड़े, जूते और बैग पेशाब में पूरी तरह से भीग गए थे।
बुजुर्ग महिला ने इस बारे में केबिन क्रू को बताया। इसके बावजूद उस शख्स को पकड़ा नहीं गया और वह आराम से एयरपोर्ट से निकल गया। उन्होंने लिखा कि मैं व्यथित हूं कि एयरलाइन ने इस घटना के दौरान मेरी सुरक्षा या आराम सुनिश्चित करने का कोई प्रयास नहीं किया। महिला यात्री ने एयरलाइन के शौचालय में खुद को साफ कर लिया। चालक दल ने उसे बदलने के लिए पजामा और डिस्पोजेबल चप्पल का एक सेट दिया। बुजुर्ग महिला करीब 20 मिनट तक शौचालय के पास खड़ी रही क्योंकि वह अपनी गंदी सीट पर वापस नहीं लौटना चाहती थीं।
Published on:
04 Jan 2023 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
