scriptAmit Shah will reach Patna today on two-day Bihar tour will address public meeting in Sasaram-Nawada on Sunday | Amit Shah in Bihar : अमित शाह का सासाराम कार्यक्रम रद्द, अब रविवार को नवादा में जनसभा को करेंगे संबोधित | Patrika News

Amit Shah in Bihar : अमित शाह का सासाराम कार्यक्रम रद्द, अब रविवार को नवादा में जनसभा को करेंगे संबोधित

locationनई दिल्लीPublished: Apr 01, 2023 01:29:44 pm

Amit Shah Bihar Visit वैसे रामनवमी पर हिंसक झड़प की वजह से सासाराम और बिहार शरीफ में घारा 144 लागू है। और इंटरनेट सेवाएं बंद है। बावजूद इसके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार की शाम पटना पहुंचेंगे। सासाराम में रामनवमी पर बवाल के बीच अमित शाह के दो अप्रैल के निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। अमित शाह नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

amit_shah_2.jpg
अमित शाह दो दिनी बिहार दौरे पर आज पहुंचेंगे पटना, रविवार को सासाराम-नवादा में जनसभा को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार की शाम पटना पहुंचेंगे। अमित शाह शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे। अमित शाह पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार को सासाराम में सम्राट अशोक जयंती समारोह और जनसभा को अमित शाह को संबोधित करना था। पर सासाराम में रामनवमी पर बवाल के बीच अमित शाह के दो अप्रैल के निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। अब अमित शाह सिर्फ नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे। रविवार की रात को ही वे वापस दिल्ली चले जाएंगे। नवादा और सासाराम में शाह की रैली को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अमित शाह की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि अमित शाह बिहार भाजपा के नेताओं के साथ विचार विमर्श कर आगे की रणनीति के लिए कार्ययोजना बनाएंगे। बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। इससे पहले शाह 25 फरवरी को बिहार आए थे और वाल्मिकीनगर में जनसभा को संबोधित किया था और पटना में किसान मजदूर समागम को संबोधित किया था। छह महीने में गृह मंत्री अमित शाह की यह पांचवीं बिहार यात्रा है। वैसे रामनवमी पर हिंसक झड़प की वजह से सासाराम और बिहार शरीफ में घारा 144 लागू है। और इंटरनेट सेवाएं बंद है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.