
मंत्री अश्विनी चौबे बोले - हाथी चलता है तो कुत्ते भौंकते हैं...
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर सियासी बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोई बयान सुर्खियां बन जा रहीं हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने धीरेंद्र शास्त्री को निशाने पर लेने वाले नेताओं पर अटपटा बयान जारी कर दिया। इसके साथ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर दो और मामले सामने आए। एक तो धीरेंद्र शास्त्री को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर कार मलिक का चालान कट गया। तो दूसरे में सूरत के एक व्यापारी ने बागेश्वर बाबा को चुनौती दे दी। कहाकि मैं हीरे का पैकेट उनके पास लेकर जाउंगा। और वे मुझे बताएंगे कि इसमें कितने पॉलिश किए हुए हीरे हैं, तो मैं हीरों का वह पैकेट उनके चरणों में अर्पित करूंगा और उनकी दैवीय शक्ति को स्वीकार करूंगा।
युवा संत का अपमान हुआ, अश्विनी चौबे
बिहार में पांच दिन बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर जेडीयू और आरजेडी नेताओं की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। और यह क्रम अभी भी जारी है। इस बीच धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधने वाले नेताओं पर तीखा बयान देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहाकि उनका अपमान करने वाले उस कुत्ते के समान हैं जो चलते हुए हाथी पर भौंकते रहते हैं। जो लोग बाबा पर भौंक रहे हैं भौंकते रहें, बाबा पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है। बिहार में युवा संत का अपमान हुआ है।
उनके पोस्टर फाड़े गए और पोस्टर पर कालिख पोती गई। बिहार के भक्त इसका बदला लेंगे और ऐसे लोगों को समुद्र में फेंक देंगे। यह डायलॉग सांसद अश्विनी चौबे ने बिहार के बक्सर की यात्रा के दौरान कही।
यह भी पढ़ें -FB- चार्टर्ड प्लेन, रनवे पर भीड़... बागेश्वर बाबा की विदाई पर विवाद शुरू
धीरेंद्र शास्त्री के सीट बेल्ट न लगाने पर कट गया चालान
पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा कहकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तो चले गए, पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में वे जिस वाहन पर सवार थे, उसका चालान कट गया है। पुलिस के अनुसार, सांसद मनोज तिवारी और धीरेंद्र शास्त्री ने 13 मई को पटना हवाई अड्डे से गांधी मैदान जाने के क्रम में सीट बेल्ट नहीं लगाया था।
इस मामले में जांच पूरी होने के बाद यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में 1000 रुपए का चालान काटा गया है। चालान उस कार मालिक के नाम से काटा गया है, जिस पर ये लोग सवार थे। बताया जाता है कि यह कार मध्य प्रदेश की है।
सूरत के हीरा व्यापारी की बागेश्वर बाबा को चुनौती
एक दूसरी घटना में सूरत के हीरा व्यापारी ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चुनौती देते हुए कहा कि, अगर मुझे उनके दिव्य दरबार में आमंत्रित किया जाए तो मैं पॉलिश किए हुए हीरों का एक पैकेट ले जाऊंगा और अगर वह मुझे बताएंगे कि इसमें कितने पॉलिश किए हुए हीरे हैं, तो मैं हीरों का वह पैकेट उनके चरणों में अर्पित करूंगा और उनकी दैवीय शक्ति को स्वीकार करूंगा।
बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार 26 व 27 मई को सूरत में होने वाला है। व्यापारी ने कहा कि इस दरबार में चमत्कार, अंधविश्वास और उनकी दैवीय शक्ति के बारे में बताया जाता है, जिसका वो खुलकर विरोध करेंगे।
यह भी पढ़ें - बिहार : एक दिन में हीरो से 'विलेन' बने धीरेंद्र शास्त्री
Updated on:
19 May 2023 01:42 pm
Published on:
19 May 2023 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
