नई दिल्लीPublished: May 17, 2023 11:07:49 am
Prabhanshu Ranjan
Dhirendra Shastri Mahavir Mandir Controversy: पटना के नौबतपुर में चल रहे धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आज आखिरी दिन है। इधर बुधवार को पटना में लगे बाबा के पोस्टरों पर कालिख पोती गई। इससे पहले मंगलवार को धीरेंद्र शास्त्री ने महावीर मंदिर में कुछ ऐसा किया, जिसने उनकी छवि दागदार कर दी।
Dhirendra Shastri Mahavir Mandir Controversy: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार में हैं। वो पटना के नौबतपुर में पांच दिवसीय हनुमान कथा कर रहे हैं। बाबा का प्रवचन सुनने के लिए हर रोज लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। लोगों की भीड़ के सामने आयोजकों की व्यवस्था लगभग ध्वस्त हो चुकी है। कथावाचन के अलावा बाबा पटना में जिन-जिन गतिविधियों में शामिल होते हैं, वहां लोगों का हुजूम ऐसा जुटता है कि उसे संभालना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में मंगलवार को बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। लेकिन यहां उनके सामने कुछ ऐसा हुआ कि बाबा एक दिन में हीरो से विलेन बन गए।