8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Holiday: गुरुवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानें RBI ने क्यों दी छुट्टी

Bank Holiday: देश में सूर्य की आराधना का पर्व छठ मनाया जा रहा है। ऐसे में कुछ राज्यों में 7 नवंबर को बैंक बंद रहने वाले हैं। गुरुवार को छठ पूजा में शाम के अर्घ्य के चलते बिहार, दिल्ली, झारखंड और बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Bank Holiday

Bank Holiday: देश में सूर्य की आराधना का पर्व छठ (Chhath) मनाया जा रहा है। ऐसे में कुछ राज्यों में 7 नवंबर को बैंक बंद रहने वाले हैं। गुरुवार को छठ पूजा में शाम के अर्घ्य के चलते बिहार, दिल्ली, झारखंड और बंगाल में बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि छठ पूजा उत्तर भारत खासकर बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के लोगों का महत्वपूर्ण त्योहार है। शुक्रवार को छठ पूजा में सुबह का अर्घ्य है। इसके अवाला इस दिन वंगला महोत्सव भी है। ऐसे में बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 9 और 10 नवंबर को दूसरे शनिवार और रविवार के चलते देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा।

नवंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियां

बता दें कि 7 नवंबर को छठ में शाम के अर्घ्य के मौके पर बंगाल, बिहार और झारखंड समेत कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 8 नवंबर को छठ में सुबह का अर्घ्य, वंगला महोत्सव के अवसर पर झारखंड, मेघायल, बिहार समेत कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 9 नवंबर को दूसरा शनिवार और 10 नवंबर को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 नवंबर को ईगास-बग्वाल के अवसर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, समते कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

15 नवंबर को गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर महाराष्ट्र, मिजोरम, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। 17 नवंबर को रविवार और 18 नवंबर को कनकदास जयंती पर कर्नाटक में सभी बैंक बंद रहेंगे। 23 नवंबर को सेंग कुत्सनेम के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे इसके साथ ही इस दिन चौथा शनिवार भी है। 24 नवंबर को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में यमुना के किनारे नहीं कर पाएंगे Chhath Puja, जानिएं क्यों HC ने नहीं दी अनुमति