scriptBig relief to Sameer Wankhede in Aryan Khan case, High Court bans arrest till May 22 | दिल्ली HC से समीर वानखेड़े को बड़ी राहत, 22 मई तक गिरफ्तारी पर रोक | Patrika News

दिल्ली HC से समीर वानखेड़े को बड़ी राहत, 22 मई तक गिरफ्तारी पर रोक

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2023 11:00:09 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को एनसीबी मुंबई के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को 22 मई तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

Sameer Wankhede
Sameer Wankhede

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स रखने और सेवन के सभी आरोपों से बरी होने के एक साल बाद यह मामला एक बार फिर भारत में सुर्खियां बटोर रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े बुधवार को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने समीर को 22 मई तक गिरफ्तारी से सुरक्षा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट भी जाने की स्वतंत्रता दे दी है। हालांकि, सीबीआई के सामने समीर वानखेड़े को 18 मई को पेश होना है। आपको बता दें कि समीर वानखेड़े पर अभिनेता के परिवार से 250 मिलियन रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है। सोमवार को समीर भारत की प्रमुख जांच एजेंसी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर एक शिकायत में नामजद पांच लोगों में शामिल था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.