Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी से बोले नीतीश कुमार, आपके बगल में बैठे शख्स ने तुड़वाया था NDA से नाता

Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आए हैं। उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बिहार के लिए बहुत काम किया है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Apr 24, 2025

सीएम नीतीश कुमार

Bihar Election: बिहार के मधुबनी जिले में पंचायती राज दिवस के अवसर पर पीएम मोदी का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, जदयू के नेता ललन सिंह और बीजेपी के तमाम मंत्री मौजूद थे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मंच से एक बड़ी बात कह दी। सीएम नीतीश कुमार ने मंच से बताया कि एनडीए का साथ किसके कहने पर छोड़ा था।

क्या बोले सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग शुरू से ही साथ में थे, लेकिन बीच में एनडीए से अलग हो गए। सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी नेता ललन सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि बीच में इन लोगों के कहने पर गड़बड़ कर दिए थे और उधर (महागठबंधन) चले गए थे। 

अब कभी महागठबंधन में नहीं जाएंगे-सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि बाद में इन्हीं लोगों को लगा कि वह गड़बड़ है, इसलिए उसको (महागठबंधन) छोड़ दीजिए। अब हम कभी महागठबंधन में शामिल नहीं होंगे। सब गड़बड़ किया है। पहली बार 2005 में उनके खिलाफ हम ही लोग लड़े थे।

‘केंद्र सरकार ने बिहार में बहुत काम किया’

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आए हैं। उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बिहार के लिए बहुत काम किया है। जुलाई 2024 में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता पैकेज दिया गया और फिर बजट 2025 में बिहार के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की गई। केंद्र ने यह भी घोषणा की है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार में आयोजित किए जाएंगे। मैं उनसे 4 मई 2025 को पटना में खेलों का उद्घाटन करने का अनुरोध करता हूं।

RJD पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में कोई काम नहीं हुआ है। बिहार में महिलाओं के लिए पहले कोई काम नहीं होता था, लेकिन NDA की सरकार आने के बाद प्रदेश में कई काम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले NDA में ‘प्रमुख’ बनाने की तैयारी, क्या नीतीश और चंद्रबाबू होंगे तैयार?