9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बिहार में रास्ता भूल गई ट्रेन, जाना था समस्तीपुर पहुंच गई कहीं और, 2 अफसर निलंबित

गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन बछवाड़ा जंक्शन के बाद समस्तीपुर रूट की जगह रेलगाड़ी हाजीपुर रूट पर चली गई। ट्रेन के ड्राइवर ने रूट डायवर्ट होते देख तुरंत ट्रेन को रोक लिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही DRM ने बछवाड़ा स्टेशन के दो ASM को निलंबित कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Amarnath Express train lost route and reached Vidyapatinagar instead of Samastipur, 2 officer suspended

Amarnath Express train lost route and reached Vidyapatinagar instead of Samastipur, 2 officer suspended

बिहार मे अकसर अजीबो-गरीब मामले सामने आते रहते हैं। अब यहां रेलवे के एक करनामे से सभी हैरान हैं। यहां एक ट्रेन के रास्ता भटकने का मामला सामने आया है। मामला बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाडा़ का है, जहां बीते गुरुवार को एक ट्रेन को जाना कहीं और था और पहुंच कहीं और गई। दरअसल, यह मामला गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली 15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस का है। यह ट्रेन बरौनी से खुली थी और इसे समस्तीपुर जाना था।

अमरनाथ एक्सप्रेस को बरौनी से खुलने के बाद समस्तीपुर जाना था लेकिन ट्रेन का रूट बदल गया और वह हाजीपुर रूट पर करीब तीन किलोमीटर चलते हुए विद्यापतिनगर पहुंच गई। इस मामले की जानकारी के बाद सोनपुर रेल मंडल के अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। विद्यापतिनगर पहुंच चुकी ट्रेन को आनन-फानन में वापस बछवाड़ा लाया गया।इसके बाद उसे समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया।

ट्रेन को दूसरी रूट पर जाने पर ड्राइवर ध्यान नहीं देता तो सैकड़ों यात्रियों की जान जा सकती थी। इस मामले में रेलवे ने लापरवाही को लेकर बछवाड़ा स्टेशन के दो असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (ASM) को निलंबित कर दिया है। डिवीजन रेलवे मैनेजर (DRM) नील मणि ने इसे बड़ी लापरवाही बताया है।

मामले को गंभीरता से देखते हुए DRM ने बछवाड़ा स्टेशन के ASM कुंदन कुमार और सूरज कुमार को निलंबित कर दिया और मामले की जांच का आदेश दिया है। DRM ने कहा, "इस मामले में दो ASM को निलंबित किया गया है। पूरे मामले में जांच का आदेश दिया गया है। जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने वाले अन्य कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी।"

जानकारी के मुताबिक अमरनाथ एक्सप्रेस सुबह 4.45 बजे बरौनी से खुली थी। ट्रेन को समस्तीपुर जाना था। ट्रेन बछवाड़ा में 5.15 बजे थ्रू आउट गुजर रही थी। बछवाड़ा स्टेशन पर गलत लाइन के कारण बरौनी-समस्तीपुर रूट के बदले ट्रेन बछवाड़ा-हाजीपुर रेल खंड पर जाने लगी। ट्रेन के ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाते ट्रेन विद्यापतिनगर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर पहुंच चुकी थी।

ड्राइवर ने बताया कि उसे इस रूट में गुजरने का कॉशन नहीं मिला था। लिहाजा ट्रेन रोककर ड्राइवर ने रेलवे कंट्रोल को जानकारी दी। बाद में ट्रेन को बैक कर वापस बछवाड़ा लाया गया। इसके बाद सुबह 6:15 बजे ट्रेन को समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार तड़के की सुबह होने के कारण ASM समेत स्टेशन पर तैनात कर्मी नींद में थे, जिसके चलते ऐसा हुआ है।

यह भी पढ़ें: कांवड़ियों से भरी बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 40 घायल, 6 की हालत गंभीर


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग