5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर वार, RJD ने सीएम नीतीश कुमार को घेरा, तेजस्वी को लेकर कही ये बात

Bihar News: पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार के 20 साल के विकास के बारे भी बताया गया है। सीएम नीतीश के 20 साल के विकास को कछुए की चाल से गति का विकास बताया है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Feb 15, 2025

Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। बिहार में अब पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। RJD ने पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेरा है। दरअसल, यह पोस्टर पटना में राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाया गया है। इस पोस्टर में पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव को एक घोड़े पर बैठे हुए दिखाई दे रहे है, वहीं सीएम नीतीश कुमार एक कछुए की पीठ पर बैठे नजर आ रहे हैं।

पोस्टर में क्या लिखा

बता दें कि इस पोस्टर में लिखा है- तेजस्वी सरकार आ रही है। चीजें उसी गति से आगे बढ़ेंगी जो 17 महीने की अवधि के दौरान देखी गई थी। यह पोस्टर 17 महीने के महागठबंधन के शासन काल की ओर इशारा करता है जब तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे। 

नीतीश के 20 साल के विकास के बारे में बताया

वहीं इस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार के 20 साल के विकास के बारे भी बताया गया है। सीएम नीतीश के 20 साल के विकास को कछुए की चाल से गति का विकास बताया है। इसके अलावा तेजस्वी यादव को घोड़े की रफ्तार से विकास कार्य करने वाला नेता बताया है। वहीं यह पोस्टर नीतीश कुमार के आवास के कुछ ही मीटर की दूरी पर लगा हुआ है। 

RJD नेता ने लगाया पोस्टर

इस पोस्टर में राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार के सीएम को चुनौती देते हुए दिखाया गया है। साथ ही यह भी बताया कि नीतीश कुमार जब महागठबंधन की सरकार में थे तो उस सरकार ने लोगों के हित में काफी काम किया था। बता दें कि यह पोस्टर आरजेडी नेता ऋषि ने लगाया है। इतना ही नहीं जेडीयू के पोस्टर में भी बिहार को आरजेडी के कथित जंगल राज से बाहर निकालने में नीतीश कुमार की सफलता के बारे में बताया जाता है। 

NDA ने रखा 225 सीटें जीतने का लक्ष्य

बता दें कि बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। इस बार NDA ने विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा किया है। 

यह भी पढ़ें-‘राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा…’, बिहार में नीतीश कुमार के बेटे के विरोध में लगे पोस्टर