3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना में ‘गुNDAराज’ के लगे पोस्टर, आठ हत्याओं का जिक्र: कानून-व्यवस्था पर विपक्ष का जोरदार हमला

Bihar Politics: बिहार की राजधानी पटना के कई चौक-चौराहों पर 'बिहार में गुNDAराज' के पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें आठ हत्याकांडों का जिक्र किया गया है।

2 min read
Google source verification

पटना में कानून-व्यवस्था को लेकर 'गुंडाराज' के लगे पोस्टर (photo -IANS)

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति घमासान मचा हुआ है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला रहा है। जैसे जैसे चुनाव पास आ रहा है वैसे वैसे आरजेडी से लेकर कांगेस सहित कई विपक्षी दल आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार को घेर रहे हैं। इस बीच, पटना के कई चौक-चौराहों पर 'बिहार में गुNDAराज' के पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें आठ हत्याकांडों का जिक्र किया गया है।

पटना में कई जगह लगाए गए पोस्टर

ये पोस्टर पटना के जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स चौराहा, वीरचंद पटेल रोड, बोरिंग रोड चौराहा सहित अन्य स्थानों पर लगाए गए है। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि ये पोस्टर किसके द्वारा लगाए गए हैं। पोस्टर के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की तस्वीर है और लिखा गया है, 'बिहार में गुNDAराज', कारोबारियों पर कहर।'

पोस्टरों में आठ हत्याकांडों का जिक

इन पोस्टर के चारों तरफ बिहार में हाल ही में हुए आठ हत्याकांडों का तारीख के साथ जिक्र किया गया है। इसके साथ ही मृतकों की फोटो भी छापी गई है। पोस्टर में सबसे पहले मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की तस्वीर के साथ उनकी हत्या की तारीख लिखी हुई है।

घटना की तारीख के साथ मृतकों की फोटो

इसी तरह, व्यवसायी दीपक शाह, मार्ट के मालिक विक्रम झा, शिक्षक संतोष राय, और बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या का भी पोस्टर में जिक्र किया गया है। इसके अलावा, पोस्टर में कारोबारी पुट्टू खान और वकील जितेंद्र मेहता की भी हत्या का जिक्र किया गया है, जिनकी 13 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

देश की क्राइम कैपिटल बन गया है बिहार

इधर, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने मंगलवार को बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि बिहार में गुंडाराज चल रहा है। कांग्रेस नेता कृष्णा अल्लावरू ने कहा, बिहार देश का क्राइम कैपिटल बन गया है। यह तब से हुआ है, जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हुए हैं और बिहार की सरकार भाजपा चला रही है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे।