7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बिहार का युवक ईरान में लापता, फोन भी है बंद, ‘मोदी सरकार हमारे बच्चे को वापस लाए’

बिहार के बेगूसराय का एक युवक ईरान में लापता हो गया है। पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर सैयद सैफुल्लाह 12 जून को तेहरान पहुंचा था। 17 जून के बाद से परिवार का उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

War between Israel and Iran continues
War between Israel and Iran continues (Photo - Washington Post)

इजरायल-ईरान (Israel-Iran War) के बीच संघर्ष जारी है। बिहार (Bihar) के बेगूसराय का एक युवक ईरान में लापता हो गया है। पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर सैयद सैफुल्लाह 12 जून को तेहरान पहुंचा था। 17 जून से उसका फोन बंद है। परिवार से भी संपर्क कट गया है। परिजनों ने मोदी सरकार से अपील की है कि वह उनके बेटे को सुरक्षित वतन वापिस लाए।

'हम छिपकर बंकर में रह रहे हैं'

13 जून को जब इजरायल-ईरान के बीच जंग तेज हुई तो सैफुल्लाह ने परिवार को फोन किया। उसने कहा कि हम लोग बंकर में छिपकर रह रहे हैं, यहां कि स्थिति काफी खराब है। सैफुल्लाह के छोटे भाई ने कहा कि 17 जून को हमारी बात हुई थी। इसके बाद उसने भाभी से बात की। उसके बाद मोबाइल बंद हो गया है, वॉट्सऐप भी लास्ट सीन 17 जून रात को बता रहा है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर भारत ने सख्ती दिखाई, हर समय पड़ोसियों से रिश्ते अच्छे नहीं हो सकते: जयशंकर

परिजनों ने लगाई गुहार

सैफुल्लाह से संपर्क टूटने के बाद परिजनों ने बेगूसराय के DM , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और ईरान स्थित भारतीय दूतावास को आवेदन भेज कर गुहार लगाई है। परिजनों ने कहा कि सैफुल्लाह पेट्रोसाज जनरल कांट्रैक्टर कंपनी के तहत मैकेनिकल इंजीनियरिंग का काम करता है। वह विदेशों में भी जाकर शटडाउन हो चुके प्लांट को ठीक करके चालू करता था।

परिजनों ने कहा कि इसी सिलसिले में सैफुल्लाह 10 दिन पहले 20 मार्च को साऊदी अरब भी गया था। काम खत्म होने के बाद 12 जून को वह ईरान के अराक आ गया। अब उसका कोई अता-पता नहीं है। उसके भाई ने कहा कि कंपनी ने सैफुल्लाह के साथ करीब 40 अन्य लोगों को भी ईरान भेजा गया था।

यह भी पढ़ें: ईरान के न्यूक्लियर साइट को तबाह करने वाला अमेरिकी B-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर विमान कितना पावरफुल है?

827 भारतीय स्वदेश पहुंचे

इजराइल और ईरान में चल रही जंग के बीच भारत की सरकार ने हाल ही में ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत की है, जिसके तहत ईरान में फंसे भारतीयों मुख्यतः छात्रों, प्रोफेशनल्स और श्रमिकों को सुरक्षित वापस लाने का काम चल रहा है। विदेश मंत्रालय के अनुसार ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से अब तक 827 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया है।