5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2024: 2047 तक कैसे बनेगा विकसित भारत, निर्मला सीतारमण ने इस सपने को साकार करने के लिए किए ये ऐलान

Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए और तेजी से काम किया जाएगा। 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ हमारी सरकार आगे बढ़ रही है।

2 min read
Google source verification
budget_2024_live_updates_.jpg

FM Nirmala Sitharaman Budget Speech : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का दृष्टिकोण सबका साथ, सबका वश्विास है और इसके अनुरूप सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा देश में उच्च आकांक्षाएं हैं, अपने वर्तमान पर गर्व है और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशा और विश्वास है। कोरोना के बाद इकोनॉमी तेजी से बढ़ी है। लोगों को रोजगार के नए मौके मिले और हमारी सरकार ने युवा देश की आकांक्षा को पूरा किया। इसके साथ ही गांव में लोगों के विकास पर हमारी सरकार का जोर है।


2047 तक विकसित बनेगा भारत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ हमारी सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए है। उन्होंने कहा कि हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुख्य ऐलान

- न्यू टैक्स रिजीम में 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं
- 40 हजार बोगियों को वंदे भारत से जोड़ा जाएगा
- नैनो यूरिया का दायरा बढ़ाएंगे
- पांच एक्वा पार्क स्थापित किए जाएंगे
- 10 साल में 149 एयरपोर्ट होंगे
- 10 साल में महिलाओं को 30 करोड़ का मुद्रा ऋण
- 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल योजना का लाभ
- बड़े शहरों में नमो मेट्रो का होगा विस्तार
- छोटे शहरों में मेट्रो का विस्तार होगा
- मौजूदा जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलने के बारे में सुझाव देने के लिए समिति का गठन होगा
- 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया
- 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं, अब 3 करोड़ का लक्ष्य
- आवास योजना के तहत 5 साल में 2 करोड़ घर बनाएंगे
- डेयरी किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा
- नैचुरल गैस का आयात बढाएंगे
- आंगनवाड़ी कर्मचारियों को आयुष्मान भारत की सुविधा
- गरीब परिवारों को फ्री में मिलेगी 300 यूनिट बिजली

यह भी पढ़ें- ये कोई प्लेटफॉर्म नहीं है कोर्ट, ट्रेन आई और चढ़ गए... सीजेआई ने वकील को लगाई फटकारा

यह भी पढ़ें- भारत में पहली बार: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में लगेंगे भूकंप रेटिंग स्केल, झटकों का पता चलते ही रूक जाएगी ट्रेन