24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात, बंगाल, पंजाब और केरल की 5 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग ने जारी किया शेड्यूल

Bypolls 2025: चुनाव आयोग ने गुजरात की दो और केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की एक-एक विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 19 जून को कराने की रविवार को घोषणा की।

2 min read
Google source verification
CG Politics: पिछले छह साल से चुनाव नहीं लड़ने वाले राजनीतिक दलों पर लटकी तलवार, नोटिस जारी

चुनाव नहीं लड़ने वाले राजनीतिक दलों पर लटकी तलवार (Photo Patrika)

Bypolls 2025: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने रविवार को गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार, 19 जून को वोटिंग होगी और 23 जून को परिणाम जारी किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर चार राज्यों केरल, गुजरात, पंजाब और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा की है।

चुनाव आयोग ने जारी किया शेड्यूल

चुनाव आयोग ने बताया कि गुजरात के कादी (एससी) और विसावदर विधानसभा, केरल की निलंबूर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने आगामी उपचुनाव का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत 26 मई 2025 (सोमवार) को राजपत्र अधिसूचना जारी होने के साथ होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 2 जून (सोमवार) तय की गई है, जबकि 3 जून (मंगलवार) को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 5 जून (गुरुवार) तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद 19 जून 2025 (गुरुवार) को मतदान कराया जाएगा। मतदान के बाद 23 जून (सोमवार) को वोटों की गिनती होगी। चुनाव आयोग के अनुसार, 25 जून 2025 (बुधवार) तक पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी।

चुनाव- तारीख और दिन

राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तारीख: 26 मई 2025 (सोमवार)
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख: 2 जून 2025 (सोमवार)
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख: 3 जून 2025 (मंगलवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख: 5 जून 2025 (गुरुवार)
मतदान की तारीख: 19 जून 2025 (गुरुवार)
वोटों की गिनती की तारीख: 23 जून 2025 (सोमवार)
चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की अंतिम तारीख: 25 जून 2025 (बुधवार)

यह भी पढ़ें- Monsoon 2025 Update: 16 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आपके राज्य में कब आएगा मानसून?

राजनीतिक दलों और मतदाताओं से की ये अपील

यह उपचुनाव संबंधित क्षेत्र में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक माना जा रहा है। चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की अपील की है।

सभी जगहों पर अलग-अलग पार्टियों की सरकारें

बता दें कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, सभी जगहों पर अलग-अलग पार्टियों की सरकारें हैं। बंगाल में टीएमसी, गुजरात में भाजपा, पंजाब में 'आप' और केरल में सीपीआई (एम) की सरकार है।