
स्कूल सेवा आयोग के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में हुई धांधली के मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के राज्यमंत्री परेश चंद्र अधिकारी के जवाब से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) संतुष्ट नहीं है। CBI ने आज पश्चिम बंगाल के मंत्री परेश अधिकारी से उनकी बेटी अंकिता की प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका के रूप में अवैध नियुक्ति को लेकर लगातार तीसरे दिन पूछताछ की। शिक्षा राज्यमंत्री अधिकारी आज पूर्वाह्न 10 बजकर 35 मिनट पर सीबीआई कार्यालय पहुंचे।
बता दें, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अंकिता अधिकारी को सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद से बर्खास्त कर दिया था और 41 महीने का वेतन लौटाने को कहा था। सीबीआई के एक अधिकारी के अनुसार, अधिकारी से अपनी बेटी अंकिता की नियुक्ति के संबंध में अपने मोबाइल फोन से किए गए विभिन्न फोन कॉलों से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हरे और सफेद रंगों में रंगे जाएगे झारखंड के स्कूल, बीजेपी का आरोप - यह 'राजनीतिक संदेश' देने की कोशिश
CBI अधिकारी ने कहा, "इन फोन कॉल का संबंध प्राथमिक स्कूल में उनकी बेटी की सहायक शिक्षिका के तौर पर नियुक्ति से हो सकता है. कल की तरह हम पूरी पूछताछ की वीडियोग्राफी करेंगे।" तो वहीं शिक्षा राज्यमंत्री जब CBI कार्यालय पहुंचे तब नके हाथ में एक फाइल थी जिसके बारे में सूत्रों का दावा है कि उसमें नियुक्ति से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात थे।
अपनी बेटी अंकिता अधिकारी को बना परीक्षा दिए शिक्षक के तौर पर नियुक्त करने के मामले में आरोपित अधिकारी से दो बार पूछताछ हुई है। खबर है कि उनके बयानों में विसंगतियां हैं जिसकी वजह से उन्हें शनिवार को एक बार फिर बुलाया गया है। तो वहीं पूछताछ के दौरान परेश अधिकारी ने जांच अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि केंद्रीय एजेंसी उन्हें जब भी बुलाएगी, वह पूरी तरह से सहयोग करने के लिए जरूर आएंगे।
यह भी पढ़ें: बैंक में डाका डालने से पहले चोरों ने की विधिवत पूजा, फिर लॉकर से उड़ा ले गए गहने और कैश
Published on:
21 May 2022 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
