12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Student Protest: छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, BJP-RSS को लेकर कही ये बात

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा शैक्षणिक संस्थानों पर आज RSS और BJP के लोग कब्जा कर रहे हैं। देश के अधिकतर विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर RSS के लोग हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Mar 24, 2025

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

Student Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि नई शिक्षा नीति के खिलाफ छात्र संगठनों द्वारा जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जा रहा था।

BJP-RSS को लेकर कही ये बात

उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थानों पर आज RSS और BJP के लोग कब्जा कर रहे हैं। देश के अधिकतर विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर RSS के लोग हैं। 

छात्रों के साथ किया जा रहा भेदभाव

राहुल गांधी ने कहा कि छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, पेपरलीक हो रहे हैं, उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में धांधली और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि ऐसे में छात्रों की जिम्मेदारी है कि वे हर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं और पूरी ताकत से लड़ें।

‘PM को बेरोजगारी पर करनी चाहिए बात’

छात्रों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा प्रणाली पर बात करनी चाहिए, लेकिन उनका सिस्टम अडानी-अंबानी को लेकर है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के तौर पर हमारे बीच में विचारधारा में मतभेद हो सकता है लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही है। हम RSS और उनकी विचारधारा को खत्म करने की दिशा में काम करेंगे।

यह भी पढ़ें- AICC Session: साबरमती रिवरफ्रंट पर होगा कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, राहुल और खरगे समेत ये नेता होंगे शामिल

‘भविष्य के बारे में भी बात करनी चाहिए’

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने कुंभ मेले पर भाषण दिया। मैं वहां बोलना चाहता था कि कुंभ मेले पर बात करना बहुत अच्छा है, पर आपको भविष्य के बारे में भी बात करनी चाहिए।  लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी कभी भी बेरोजगारी और महंगाई पर एक शब्द नहीं बोलते हैं। BJP का मॉडल है- अडानी को देश का धन और RSS को देश के सारे संस्थान सौंप देना।