scriptभारत में फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव केस, 24 घंटे में 28 हजार नए मामले, 260 मरीजों की मौत | corona cases in india in last 24 hours today | Patrika News

भारत में फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव केस, 24 घंटे में 28 हजार नए मामले, 260 मरीजों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 26, 2021 10:57:09 am

Submitted by:

Nitin Singh

भारत में कोरोना मामलों में उतार चढ़ाव लगातार जारी है। कई दिनों तक गिरावट के बाद एक बार फिर से कोरोना के एक्टिव मामलों में इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 28,326 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही 260 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई।

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना

नई दिल्ली। भारत में कोरोना मामलों में उतार चढ़ाव लगातार जारी है। बीते 3 दिनों तक गिरावट के बाद एक बार फिर से कोरोना के एक्टिव मामलों में इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 28,326 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही 260 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इस दौरान 26,032 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं और कोरोना के 2034 एक्टिव केस बढ़े हैं। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 3 हजार है, जिनका इलाज चल रहा है।
कोरोना नियमों में ढ़ील दे रहे राज्य

इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 3 करोड़ 36 लाख 52 हजार हो गई है। इनमें से 4 लाख 46 हजार 918 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि इस महामारी से अब तक 3 करोड़ 29 लाख 2 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए राज्य कोरोना नियमों में ढील दे रहे हैं। बिहार और महाराष्ट्र में स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है।
केरल के इस जिले में सबसे अधिक मामले

वहीं केरल में कोरोना से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। केरल में शनिवार को कोरोना के 16,671 नए मामले सामने आए और 120 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,13,964 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 24,248 पर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक केरल के एर्नाकुलम जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,500 नए मामले सामने आए।
यह भी पढ़ें

भारत में लगातार कम हो रहे एक्टिव केस, 24 घंटे में 30 हजार नए मामले

अगर भारत के टीकाकरण अभियान की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 23 सितंबर तक देशभर में 85 करोड़ 60 लाख 81 हजार 527 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक करीब 56.16 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.78 फीसदी है, और एक्टिव केस सिर्फ 0.90 फीसदी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो