नई दिल्लीPublished: Mar 22, 2023 09:12:50 pm
Shaitan Prajapat
PM Modi Meeting on Covid: बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिस कारण सरकार एक्टिव हो गई है। इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COVID से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा पर हाई लेवल मीटिंग की।
pm modi Meeting on Covid: देश में कोरोना की रफ्तार फिर तेज हो चली है। बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार एक्टिव हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के बाद बुधवार शाम पीएम मोदी कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग की। राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग में कोविड़-19 के बढ़ते मामलों के बीच सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीन पवार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के राजीव बहल, नीति आयोग से वीके पॉल, गृह सचिव अजय भल्ला, पीएमओ के अधिकारी और अन्य मौजूद हैं। बैठक में सभी स्थितियों पर विचार-विमर्श किया गया। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण के 1,134 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,026 हो गई है।