6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में डरा कोरोना का बढ़ता ग्राफ, 1083 नए मामलों के साथ 4.5 फीसदी हुआ पॉजिटिविटी रेट

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। खास तौर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हालात लगातार बिगड़ रहे है। लगातार तीसरे दिन दिल्ली में कोरोना के मामले 1000 से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। यही नहीं पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ने से सरकार के लिए चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Apr 25, 2022

Coronavirus In Delhi 1083 Fresh Cases Report Positivity Rate Reached 4.5 Percent

Coronavirus In Delhi 1083 Fresh Cases Report Positivity Rate Reached 4.5 Percent

कोरोना वायरस का खतरा अभी भी टला नहीं है। एक बार फिर कोविड-19 की चौथी लहर की आहट सुनाई दे रही है। देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। खास तौर पर राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के नए केसों में बढ़ोतरी के साथ-साथ सकारात्मकता दर ने भी चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 1000 से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जो बीते कुछ दिनों के मुकाबले काफी ज्यादा है। हालांकि सरकार ने बढ़ते मामलों के देखते हुए पाबंदियां बढ़ा भी दी हैं, लेकिन अब भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं देखने को मिल रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, आने वाले दिनों में पाबंदियां और ज्यादा बढ़ सकती हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,083 नए मामले मिले हैं। जो अब भी चिंता बढ़ाने वाला आंकड़ा है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक फिलहाल चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम पूरी नजर बनाए हुए हैं और जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही दिल्ली में 24177 लोगों के टेस्ट किए गए हैं, जबकि 812 मरीज ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें - DDMA Meeting: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली में मास्क पहनना फिर से जरूरी, उल्लंघन पर 500 रुपए जुर्माना

कोविड-19 संक्रमण के मामलों के मद्देनजर देशवासियों से सतर्क रहने और मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और लगातार हाथ धोने जैसे बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया है। वहीं दिल्ली सरकार ने हाल ही में मास्क की अनिवार्यता संबंधी नियम को लागू करने के लिए जिलाधिकारियों से टीमें गठित करने के लिए कहा है।

दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर शुक्रवार से मास्क को फिर अनिवार्य किया गया है, हालांकि, सरकारी कार्यालयों के पूरी क्षमता से संचालित होने और उनके कर्मचारियों के कोविड-19 ड्यूटी से हटने के मद्देनजर मास्क की अनिवार्यता से जुड़े नियम को लागू करवाना एक बड़ी चुनौती साबित होगा।

मास्क पहनने और सहयोग की अपील
दिल्ली के एक अधिकारी के मुताबिक इस बार कम टीमें बनाई जाएंगी, क्योंकि फिलहाल ज्यादा कार्यबल नहीं है। साथ ही हम लोगों से सहयोग करने और मास्क पहनने की उम्मीद करते हैं, जैसा कि उन्होंने महामारी के चरम पर होने के दौरान किया था। सरकार ने कहा कि उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए जिलों में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा।


पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक
वहीं देश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने ये जानकारी दी है।
कोरोना के तेजी से बढ़ते ग्राफ को देखते हुए ये अहम बैठक मानी जा रही है। माना जा रहा है कि एक बार फिर नाइट कर्फ्यू से लेकर अन्य पाबंदियां बढ़ाई जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें - कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, रेड जोन में दिल्ली के 6 जिलों समेत आधा NCR, और बढ़ेंगी सख्तियां!