12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

By Election 2025 Result: गुजरात में AAP-BJP ने एक-एक सीट, केरल में कांग्रेस, पंजाब में आप और बंगाल में TMC जीती

देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए है। गुजरात की दो सीटों में से आप और बीजेपी ने एक-एक सीट जीती। वहीं केरल में कांग्रेस ने बाजी मारी है।

bjp falg
BJP Flag (Photo- Patrika)

पंजाब (लुधियाना पश्चिम), गुजरात (विसावदर और कड़ी), केरल (नीलांबुर) और पश्चिम बंगाल (कालीगंज) की कुल पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव हुए। पांच सीटों में से बीजेपी ने महज एक सीट पर जीत दर्ज की है। बीजेपी ने कड़ी सीट पर जीत दर्ज की है।

कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने केरल सीट जीती

कांग्रेस ने केरल में नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है, जो पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार के लिए एक बड़ा झटका है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ उम्मीदवार आर्यदान शौकत को 77,000 से अधिक वोट मिले और उन्होंने सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एम स्वराज को 11,000 से अधिक वोटों से हराया।

AAP के गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट जीती

AAP के गोपाल इटालिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाजपा के किरीट पटेल को 17,000 से अधिक वोटों से हराकर विसावदर सीट जीत ली है। इटालिया को 75,000 से अधिक वोट मिले, जबकि पटेल को 58,000 से अधिक वोट मिले। आप को आगामी विधानसभा चुनाव से काफी उम्मीदें हैं। विसावदर की जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं को जोश से भर देगी।

यह भी पढ़ें: ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद धड़ाम से गिरा शेयर बाजार, खुलते ही 800 प्वाइंट लुढ़का

कड़ी सीट पर बीजेपी ने मारी बाजी

कड़ी सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र कुमार धनेश्वर चावड़ा ने 39452 से जीत हासिल की है। BJP प्रत्याशी को 99742 वोट मिले। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रमेश भाई चावड़ा रहे। कांग्रेस प्रत्याशी को 60290 वोट मिले। वहीं AAP प्रत्याशी चावड़ा जगदीश भाई को 3090 वोट मिले।

लुधियाना पश्चिम की सीट से जीती AAP

पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजीव अरोड़ा ने जीत हासिल की। आप प्रत्याशी ने 35179 वोट मिले। AAP प्रत्याशी ने 10637 वोट से जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण रहे। कांग्रेस प्रत्याशी को 24542 वोट मिले। तीसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी जीवन गुप्ता को 20323 वोट मिले। बता दें कि दिल्ली का किला ढहने के बाद पंजाब एक मात्र आम आदमी पार्टी का गढ़ बन गया है। यहां साल 2027 में अगला विधानसभा चुनाव होना है।

यह भी पढ़ें: चर्च में घुसकर की गोलीबारी, फिर खुद को उड़ा लिया, भयानक मंजर

कालीगंज सीट पर TMC

पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी अलीफा अहमद ने जीत हासिल की। अलीफा अहमद ने 50049 वोटों से जीत हासिल की। TMC प्रत्याशी को 102759 वोट मिले। दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी आशीष घोष को 52710 वोट मिले। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद का निधन होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।