1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो पर कोर्ट ने ED को जारी किया नोटिस, BJP की शिकायत के बाद AAP ने दिखाई मेडिकल रिपोर्ट

तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के मसाज कराने वाला वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने इसके खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। वहीं सत्येंद्र जैन की कानूनी टीम ने इसको लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसके बाद कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है।  

2 min read
Google source verification
bjp-lodges-complaint-on-satyendar-jain-s-massage-video-aap-shows-medical-report.jpg

BJP lodges complaint on Satyendar Jain's massage video, AAP shows medical report

करप्शन केस में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में VIP सुविधा मिलने के बाद से AAP और BJP आमने-सामने हैं। तिहाड़ जेल में अपनी सेल के अंदर मसाज करवाते हुए कथित वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली बीजेपी ने शनिवार यानी आज ही सत्येंद्र जैन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही दिल्ली BJP नेता ने सत्येंद्र जैन को अरविंद केजरीवाल का 'कलेक्शन एजेंट' बताते हुए कहा कि यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है कि केजरीवाल सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल भी इसमें शामिल हैं, जिसके कारण उन्हें वीवीआईपी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जेल में बंद सत्येंद्र जैन की मेडिकल रिपोर्ट शेयर की। ट्वीट में दावा किया गया है कि मंत्री सत्येंद्र जैन को L5-S1 'कशेरुक डिस्क' की चोट है, जिसके लिए डॉक्टर ने नियमित फिजियोथेरेपी और एक्यूप्रेशर उपचार की सिफारिश की है। आप ने कहा कि वायरल वीडियो में सत्येंद्र जैन को जो मसाज करते दिखाया गया है, वह इलाज का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन को मिल रही VIP सुविधाएं, BJP ने मसाज का वीडियो जारी कर उठाए सवाल

सत्येंद्र जैन ने वीडियो लीक होने पर कोर्ट का खटखटाया दरवाजा
जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन की कानूनी टीम ने ED के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग करते हुए विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि ED ने अदालत में उनके हलफनामे के बावजूद CCTV के वीडियो को लीक किया है। इसको लेकर विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने ED को नोटिस जारी किया है, जिसकी सुनवाई 21 नवंबर को होगी।

सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वायरल वीडियो पर तिहाड़ जेल पूर्व PRO ने उठाए सवाल
तिहाड़ जेल के पूर्व PRO सुनील गुप्ता ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि "वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि साथी कैदी मसाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मसाज फिजियोथेरेपी से अलग है,अस्पताल में फिजियोथेरेपी वार्ड में फिजियोथेरेपी दी जाती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जेल के नियमों के तहत सेल के अंदर उसकी मालिश की अनुमति नहीं है। जहां तक फिजियोथेरेपी का सवाल है, हर जेल में एक फिजियोथेरेपी केंद्र होता है जहां फिजियोथेरेपिस्ट या प्रशिक्षित विशेषज्ञ ही मालिश करता है।

यह भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर बोले मनीष सिसोदिया- नीचता पर उतरी BJP, डॉक्टर के निर्देश पर मिल रहा था इलाज