
Credit Card New Rules: हर महीने की पहली तारीख को कई छोटे और बड़े नियमों में बदलाव होते है। आज से छठा महीना यानी जून शुरू हो गया है और एक जून से ही कई नियम बदल गया है। आज से चार बड़े बैकों के क्रेडिट कार्ड के नियम बदल गए है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। एक जून आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव समय-समय पर होते रहते हैं, जिससे कार्डधारकों को नई सेवाओं, शुल्कों और अन्य शर्तों के बारे में जानकारी हो सके। आज जून की पहली तारीख से एसबीआई अपने कुछ क्रेडिट कार्ड के जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ने वाला है। कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे। एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ये सुविधा ऑरम, एसबीआई कार्ड एलिट, एसबीआई कार्ड एलिट एडवांटेज और कई अन्य में बंद होने जा रही है।
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। पहले अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से किराया का भुगतान करने पर यूजर्स को 1 फीसदी रिवॉर्ड पॉइंट मिलते थे। नए नियमों के अनुसार, 18 जून से इस कार्ड के जरिए किराए के भुगतान करने पर अब कोई रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिल पाएंगे। अमेजन प्राइम मेंबर्स को शॉपिंग पर अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। इस फ्री क्रेडिट कार्ड में कोई ज्वॉइनिंग या सालाना फीस नहीं चुकानी पड़ती है। अमेजन पर प्राइम मेंबर्स सभी खरीदारी पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है। अधिक जानकारी और नियमों के पूर्ण विवरण के लिए, कृपया आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाएं।
HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। 21 जून 2024 से स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैशबैक मेकैनिज्म में बदलाव हो रहा है। 21 जून से कैशबैक सीधे आपके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में दिखाई देगा। इससे आपका Business League) कम होगा। पहले यह कैशबैक Swiggy ऐप पर Swiggy Money के रूप में मिलता था
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने हाल ही में अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में कई बदलाव किए हैं जो कार्डधारकों के लिए महत्वपूर्ण हैं। ये बदलाव विभिन्न प्रकार के कार्ड्स पर लागू होते हैं, जैसे BoB Prime क्रेडिट कार्ड और अन्य विशेष कार्ड्स। अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट लेट से करते हैं या फिर तय लिमिट से ज्यादा के ट्रांजेक्शन के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा। 23 जून से बैंक ऑफ बड़ौदा अपने BOBCARD One co-branded क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क में बदलाव कर रहा है।
Published on:
01 Jun 2024 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
