
Delhi Air Pollution
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण ( Delhi Air Pollution ) ने लोगों के साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होने के कारण दिल्ली में लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं। वहीं सोमवार को हवा थोड़ा सुधार दिखा, लेकिन अब भी स्थिति खराब है।
दरअसल हवा की दिशा में बदलाव के कारण दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बावजूद वह गंभीर से बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। स्मॉग की परत रविवार को हल्की हो गई। वहीं दिल्ली सरकार ने कहा है कि प्रदूषण कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को लॉकडाउन संबधी प्रस्ताव पेश करेगी।
SAFAR के मुताबिक ग्रैप के तहत दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग मानवीय गतिविधियों पर लगाई गई पाबंदियों से हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ।
वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI ) पिछले 24 घंटे के मुकाबले गंभीर श्रेणी से निकलकर बहुत खराब स्तर में पहुंच गया। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली।
रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 330 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले यानि शनिवार को 437 था, जबकि शुक्रवार को AQI 471 था, जो इस मौसम का सबसे खतरनाक स्तर रहा।
गाजियाबाद का एक्यूआई सबसे अधिक 331 व सबसे कम गुरुग्राम का 287 दर्ज किया गया।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की माने तो, 'दिल्ली के भीतर प्रदूषण के कारक हैं बायोमास का जलना, गाड़ियों का प्रदूषण और डस्ट पॉल्यूशन जिसके खिलाफ रणनीति तैयार कर ली गई है साथ ही इस पर अमल भी शुरू कर दिया है। लेकिन जब तक पराली जलने जैसी घटनाओं पर पूरी तरह रोक नहीं लगती और साथ ही दिल्ली से सटे हुए दूसरे राज्यों में भी ऐसे ही कदम नहीं उठाए जाते तब तक एनसीआर की इस समस्या से निजात पाना मुश्किल है।'
दिल्ली के इन इलाकों में हालात खराब
प्रदूषण के चलते राजधानी दिल्ली के पांच हॉट स्पॉट ने चिंता बढ़ा रखी है। इनमें जहांगीरपुरी, रोहिणी, वजीरपुर, द्वारका और नरेला प्रमुख रूप से शामिल है।
स्कूल बंद, कर्मचारी घर से करेंगे काम
सोमवार से राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते पाबंदियां लागू कर दी गईं। 15 नवंबर से एक हफ्ते के लिए सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश लागू हो गया है। जबकि सरकार कर्मचारी भी 17 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इसके अलावा निर्माण गतिविधियों पर भी रोक लगाई जाएगी।
Published on:
15 Nov 2021 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
