
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। वोटिंग के बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। अन्ना हजारे ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि वह आज एक बात बताना चाहते है कि शुरुआत में अरविंद उनके साथ आया था और उस दौरान उनकी नीयत साफ थी। वह सामाजिक और राष्ट्रीय दृष्टिकोण से सोचते थे, इसलिए उनको लगा कि वह एक अच्छा कार्यकर्ता है। सामाजिक कार्यकर्ता ने आगे कहा कि जब उनको पता चला कि वह (केजरीवाल) स्वार्थी हैं, तो उन्होंने उनका साथ छोड़ दिया। शुरुआत में तो केजरीवाल के विचार अच्छे थे और उस दौरान तो वह किसी दल के बारे में भी नहीं सोचते थे। मगर अब वह शराब की बात कर रहे हैं।
अन्ना हजारे ने कहा कि जिस शराब के लिए हम लोगों ने आंदोलन किया, उसके बारे में वह अब बात कर रहे हैं। केजरीवाल पहले अच्छे आदमी थे, मगर अब वह गलत राह पर हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी लोगों से अपील करते है कि वे किसी से पैसा लेकर वोटिंग न करें और सोच-समझकर ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। ईसीआई के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों में सबसे अधिक मतदान उत्तर पूर्व जिले में 24.87 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं शाहदरा जिले में 23.30 प्रतिशत जबकि मध्य जिले में सबसे कम 16.46 प्रतिशत मतदान हुआ। दक्षिण पश्चिम जिले में सुबह 11 बजे तक 21.90 प्रतिशत, नई दिल्ली में 16.80 प्रतिशत, पूर्व में 20.03 प्रतिशत, उत्तर में 18.63 प्रतिशत, उत्तर पश्चिम में 19.75 प्रतिशत, दक्षिण में 19.75 प्रतिशत, दक्षिण पूर्व में 19.66 प्रतिशत और पश्चिम में 17.67 प्रतिशत मतदान हुआ।
Published on:
05 Feb 2025 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
