7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी की होगी CBI जांच, एलजी विनय सक्सेना ने दिए आदेश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बार फिर केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच बड़ी तकरार देखने को मिल रही है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification
Delhi LG Vinai Saxena Order CBI Probe Excise Policy Over Liquor Shop Tender By Arvind Kejriwal Govt

Delhi LG Vinai Saxena Order CBI Probe Excise Policy Over Liquor Shop Tender By Arvind Kejriwal Govt

दिल्ली में शराब बिक्री को लेकर बनाई गई एक्साइज पॉलिसी को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और आप सरकार के बीच एक एक बार फिर तना-तनी देखने को मिल रही है। दरअसल उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए एक्साइज पॉलिसी की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इसमें शराब के दुकानों के टेंडर में गड़बरी का आरोप है। बताया जा रहा है कि नई आबकारी नीति में नियमों की अनदेखी कर टेंडर दिए गए। वहीं एलजी के एक्शन के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से भी पलटवार किया गया है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि, मोदी सरकार के इशारों पर ये सब हो रहा है। मोदी सरकार मनीष सिसोदिया को फंसाना चाहती है।

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने यह कदम चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट के बाद उठाया है। एलजी के इस एक्शन के बाद आम आदमी पार्टी भी तुरंत एक्शन में आई और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलजी को मोदी सरकार के इशारे पर काम करने वाला बताया।

इस मामले में दोपहर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने पहले ही एलजी की ओर से इस तरह के कदम उठाए जाने का आशंका भी जताई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें - दिल्ली से आधे दाम में मिलने वाली शराब की एक बोतल पड़ी पूरे 12 लाख रुपये की, जानें क्या है मामला

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नई एक्साइज पॉलिसी में नियमों की अनदेखी कर टेंडर दिए गए है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बीते वर्ष अपनी नई आबकारी नीति लागू की थी। इसके तहत निजी संचालकों को ओपन टेंडर से खुदरा शराब बिक्री के लाइसेंस जारी किए गए।

नई पॉलिसी के तहत राजधानी के 32 जोन में कुल 850 में से 650 दुकाने खुल भी चुकी हैं। दिल्ली सरकार का कहना था कि नई नीति से सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें - सावधान... दिल्ली की सस्ती शराब के चक्कर पड़े तो जब्त हो जाएगा वाहन और खानी होगी जेल की हवा