शराब पर टकराव के बीच LG का बड़ा एक्शन, एक्साइज कमिश्नर समेत 11 अधिकारी निलंबित
नई दिल्लीPublished: Aug 06, 2022 03:25:35 pm
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब नीति को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का बड़ा एक्शन सामने आया है।


Delhi LG VK Saxena Big Action Suspended 11 Officers Including Then Excise Commissioner Over Liquor Policy Row
दिल्ली में शराब नीति को लेकर उठा विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से लेकर उपराज्यपाल और बीजेपी तीनों ही इस विवाद में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं। खास बात तौर पर केजरीवाल सरकार और LG वीके सक्सेना के बीच खींचतान जारी है। शनिवार को इस मामले में दो बड़े एक्शन देखने को मिले। एक तरफ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शराब नीति बनाने में एलजी की इजाजत का हवाला दिया तो वहीं एलजी ने तात्कालीन एक्साइज कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया।