8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कितने करोड़ की मालकिन है आतिशी, दिल्ली की नई सीएम की संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

CM Atishi Net Worth: दिल्ली की नई CM की आतिशी मार्लेना आम आदमी पार्टी की भरोसेमंद नेताओं में से एक है। आइए जानते हैं आतिशी कितनी प्रॉपर्टी की मालकिन है।

2 min read
Google source verification

CM Atishi Property: आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। पार्टी की कद्दावर नेता के तौर पर पहचान रखने वालीं आतिशी की गिनती अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद नेताओं में है। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के साथ ही उनके नाम को इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा है, जिसपर आम आदमी पार्टी की बैठक में मुहर लगा दी गई।

आम आदमी पार्टी की नेता और मौजूदा शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। आतिशी का राजनीतिक जीवन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टीचर के रूप में की थी। उसके बाद वह एनजीओ में शामिल हुई फिर 2013 में नौकरी छोड़ कर राजनीती में आने का फैसला किया। लेकिन, क्या आपको पता है आतिशी के पास कितनी संपत्ति है। आइए जानते हैं आतिशी मार्लेना कितनी संपत्ति की मालकिन है।

ना बड़ा बंगला ना बड़ी कार

दिल्ली की होने वाली मुख्यमंत्री ने इलेक्शन कमीशन को दिए गए शपथ पत्र में बताया था कि उनके पास ना कोई गाड़ी है और ना ही बंगला, उनके पास कुल 1 करोड़ 41 लाख रुपये की संपत्ति है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में तीन खाते हैं। इन खातों में आतिशी के नाम पर करीब 1 लाख 38 हजार रुपये की रकम जमा है। वहीं, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक में आतिशी ने 39 लाख और 18 लाख रुपये की दो एफडी कराई हुई हैं।

पति की प्रॉपर्टी

आतिशी मार्लेना के पति के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक में एक खाता है, जिसमें 8 लाख रुपये जमा हैं। साथ ही उनके पास करीब 54 लाख रुपये की एफडी भी है। अपनी संपत्ति के ऐलान में आतिशी मार्लेना ने 5 लाख रुपये की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का भी खुलासा किया था। उनके पति के पास करीब 13 लाख रुपये का पीपीएफ अकाउंट है, साढ़े चार लाख रुपये की पोस्टल एफडी और 27 हजार रुपये की सेविंग है।

संभाली पार्टी की कमान

आम आदमी पार्टी में आतिशी एकमात्र मजबूत महिला नेत्री हैं। दिल्ली शराब घोटाले केस में जब सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में थे, उस वक्त आतिशी ने ही पार्टी की कमान संभाली और बुरे वक्त में कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया।

ये भी पढ़े: ‘इनके माता पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए लगाई थी दया याचिका’, स्वाति का आतिशी पर बड़ा हमला

ये भी पढ़े: Delhi New CM Atishi नहीं, ये रहीं भारत की सबसे कम उम्र की महिला मुख्यमंत्री, सुचेता कृपलानी थीं देश की पहली वुमन CM

ये भी पढ़े: Bharat Bangladesh: बड़ी खबर… बांग्लादेश को भारत लौटाएगा 200 एकड़ जमीन