20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं दिलीप जायसवाल? जिन्होंने बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, मंगलवार को ताजपोशी

Dilip Jaiswal: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दिलीप जायसवाल ने सोमवार को नामांकन का पर्चा दाखिल किया। मंगलवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के रूप में जायसवाल की ताजपोशी होने जा रही है।

2 min read
Google source verification

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दिलीप जायसवाल ने किया नामांकन

Who is Dilip Jaiswal: डॉ. दिलीप जायसवाल ने सोमवार को चुनाव अधिकारी सह प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा के सामने बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। मंगलवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के रूप में जायसवाल की ताजपोशी होने जा रही है। बापू सभागार में होने वाली प्रदेश परिषद की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में डॉ. दिलीप जायसवाल को विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे।

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दिलीप जायसवाल ने सोमवार को नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इनके प्रस्तावक उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पाण्डेय और विधान पार्षद संजय मयूख बने। इनके अलावा किसी और ने नामांकन का पर्चा नहीं भरा।

यह भी पढ़ें- Bihar Budget: 3 लाख, 5 लाख, 12 लाख… बजट में की गई घोषणाओं पर बोले तेजस्वी यादव, 'यह झूठ और जुमलों की स्याही से तैयार किया गया'

मंगलवार को होगी ताजपोशी

आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों से बिहार बीजेपी अध्यक्ष की ताजपोशी की तारीख टली जा रही थी। अब इसकी तारीख तय हो गई है। चार मार्च को दिलीप जायसवाल विधिवत तरीके से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालेंगे।

जानिए कौन हैं दिलीप जायसवाल

दिलीप जायसवाल मूल रूप से खगड़िया जिले के रहने वाले हैं। कलवार जाति से ताल्लुक रखने वाले जायसवाल के पास MSC, MBA, PhD और मास्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री है। जायसवाल की सीमांचल क्षेत्र में मजबूत पकड़ है। वे 2009 में पहली बार एमएलसी बने थे। इसके बाद पूर्णिया, अररिया और किशनगंज क्षेत्र से तीन बार के मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल हैं। राजनीतिक अनुभव की बात करें तो वे 20 साल तक बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय निभा रहे हैं। दिलीप जायसवाल का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी करीबी माना जाता है।