28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, 5.1 थी तीव्रता, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं

मंगलवार दोपहर को जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटेक महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, 5.1 थी तीव्रता, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं

जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, 5.1 थी तीव्रता, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 05 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बताया जा रहा है। जैसे ही धरती हिली लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल राहत यह है कि इस भूकंप से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है।

भूकंप विज्ञान के लिए बने राष्ट्रीय केंद्र ने ट्वीट कर बताया है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में था। मगर बाद में पता चला कि इसके झटके जम्मू कश्मीर तक महसूस किए गए हैं। झटकों के कारण बहुत से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे।

जिन इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, वहां प्रशासन की ओर से स्थिति का जायाजा लिया जा रहा है। हाल ही में 11 जून को भी जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7 मापी गई थी। यह भूकंप रात के समय आया था।

वहीं 11 जून को महाराष्ट्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, मौसम विभाग के अनुसार यहां ये झटका शाम 5:41 बजे दर्ज किया गया और इसका केंद्र अकोला शहर से लगभग 21 किलोमीटर दूर था। रिक्टर पैमाने पर वहां 3.5 की तीव्रता का भूकंप आया था।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: CBI-ED जांच की मांग वाली जनहित याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश को हेमंत सोरेन सरकार ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
यह भी पढ़ें: President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटीं ममता बनर्जी, 15 जून को दिल्ली में बुलाई संयुक्त बैठक