2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव आयोग से भिड़ी कांग्रेस! पांच महीने में 41 लाख नए वोटर कैसे? आयोग का पलटवार- खुद पत्र लिखें…जवाब मिलेगा

राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधने वाले आलेख पर कांग्रेस, भाजपा और चुनाव आयोग के बीच आरोप प्रत्यारोप होता रहा।

2 min read
Google source verification

राहुल गांधी (IANS)

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और चुनाव आयोग के बीच 'सवाल-जवाब' विवाद नए स्तर पर पहुंच गया है। कांग्रेस अब चुनाव आयोग से महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 से विधानसभा चुनाव 2024 के बीच मतदाताओं की संख्या बढ़ने और मतदान की वीडियोग्राफी नहीं देने पर सवाल खड़े कर रही है, वहीं चुनाव आयोग भी पलटवार कर रहा है। आयोग का कहना है कि राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से आयोग को पत्र लिखकर जवाब क्यों नहीं मांग लेते?

दरअसल, राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधने वाले आलेख पर कांग्रेस, भाजपा और चुनाव आयोग के बीच आरोप प्रत्यारोप होता रहा। इस मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी के नाम से लेख प्रकाशित हुआ है, लेकिन जो जवाब आए, उस बारे में हमें नहीं पता कि वह पत्र चुनाव आयोग ने लिखा है या नहीं क्योंकि उस पत्र पर नाम और हस्ताक्षर नहीं हैं। जो संस्था अपने पत्र पर खुद के हस्ताक्षर नहीं कर सकती, हम उसकी प्रामाणिकता पर कैसे भरोसा कर सकते हैं?

जहां विपक्ष की जीत, वहां सवाल नहीं

सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने आठ राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान मतदाताओं की संख्या वृद्धि के तुलनात्मक आंकड़े जारी किए हैं। इनमें वे राज्य शामिल हैं, जहां 2016 से 2024 के बीच विधानसभा चुनाव हुए। इनमें झारखंड, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में विपक्ष की जीत हुई और इन तीनों राज्यों में एक विधानसभा चुनाव से अगले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की संख्या महाराष्ट्र के मुकाबले ज्यादा बढ़ी है, पर इन्हें लेकर विपक्ष कोई सवाल नहीं उठाता।

यह भी पढ़ें- 8 से 14 जून तक होगी भयंकर बारिश तो कई राज्यों में तपेगी धरती, IMD ने जारी किया अलर्ट

झारखंड में 13% से ज्यादा बढ़े मतदाता

महाराष्ट्र में 2019 के मुकाबले 2024 के विधानसभा चुनावों में 8.24% मतदाता अधिक हुए। वहीं झारखंड में 2019 के मुकाबले 2024 के विधानसभा चुनावों में 13.4% मतदाता बढ़े। इससे पहले तेलंगाना में 2018 के मुकाबले 2023 में 16.16% और प. बंगाल में 2016 के मुकाबले 2021 में 11.66% मतदाता बढ़े थे।

यह भी पढ़ें- अनोखा मामला: चोरों ने गांव वालों के खिलाफ लिखवाई FIR, कहा- हमारे भी हैं अधिकार!

इन सवालों के अधिकृत जवाब मांग रही कांग्रेस

1 महाराष्ट्र में 5 साल में सिर्फ 31 लाख नए मतदाता जुड़े, पर विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बीच के 5 माह में 41 लाख नए मतदाता कैसे जुड़ गए? पांच साल के आंकड़े बताए, पर पांच महीने के आंकड़े छिपाए।
2 प्रोविजनल वोटर टर्नआउट 58.73% होता है, तो फिर फाइनल टर्नआउट 66% कैसे हो जाता है, शाम 5 बजे के बाद मतदान की वीडियोग्राफी कहां है?
3 महाराष्ट्र में लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024, दोनों चुनावों की मतदाता सूची सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही हैं?