scriptFinance Bill, 2023 passed in Lok Sabha proceedings adjourned till 11 am on 27 March | लोकसभा में वित्त विधेयक 2023 पारित, कार्यवाही 27 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित | Patrika News

लोकसभा में वित्त विधेयक 2023 पारित, कार्यवाही 27 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित

locationनई दिल्लीPublished: Mar 24, 2023 01:48:04 pm

लोकसभा में बजट सत्र के दूसरे चरण का आज नौवां दिन भी बिना कार्यवाही के खत्म हो गया। पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पेश किया गया, वित्त विधेयक लोकसभा से पास हो गया। इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही सोमवार दिनांक 27 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

lok_sabha.jpg
लोकसभा में वित्त विधेयक, 2023 पारित, कार्यवाही 27 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित
संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण का आज नौवां दिन है। शुक्रवार सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा बरपने लगा। विपक्षी सांसदों ने तख्तियां लेकर वेल में आकर अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पर हंगामे को नजरअंदाज करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त विधेयक पेश किया। उस वक्त विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी और तेज कर दी। इस नारेबाजी के बीच वित्त विधेयक 2023 पर वोटिंग की गई। पर इस दौरान वित्त विधेयक 2023 लोकसभा में पारित हो गया। नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही 45 मिनट तक चली। लगातार हंगामें को देखकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही सोमवार दिनांक 27 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। तो इस प्रकार लोकसभा और राज्यसभा में राहुल गांधी के लंदन वाले बयान और अडानी मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग को लेकर 9 दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। उधर हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2.30 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.