28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAP के बाद BJP का ‘भगत सिंह’ पर फोकस, हरियाणा में 306 स्थानों पर मनाएगी ‘शहीद दिवस’

आम आदमी पार्टी के बाद भारतीय जनता पार्टी भी भगत सिंह पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। बीेजेपी 23 मार्च को शहीद दिवस मनाने के लिए हरियाणा में 306 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि इस दिन भाजपा अपने नए जोड़े गए युवा सदस्यों को मंडल स्तर के कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने के लिए बुलाएगी।

2 min read
Google source verification
Bhagat Singh

Bhagat Singh

आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान के शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव में पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ दिनों बाद अब भारतीय जनता पार्टी भी भगत सिंह पर फोकस रक रही है। बीेजेपी 23 मार्च को शहीद दिवस मनाने के लिए हरियाणा में 306 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। बता दें कि तीन स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च, 1931 को लाहौर जेल में अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया था। इस दिन देशभर में शहीद दिवस मनाया जाता है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि इस दिन भाजपा अपने नए जोड़े गए युवा सदस्यों को मंडल स्तर के कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने के लिए बुलाएगी।

क्रांतिकारियों के योगदान पर करेंगे चर्चा
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि इस तरह के आयोजनों की मदद से हम देश के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों के योगदान पर चर्चा और प्रकाश डालेंगे। उनके योगदान को प्रमुखता से सार्वजनिक करने की जरूरत है क्योंकि कांग्रेस ने केवल स्वतंत्रता संग्राम के दौरान निभाई गई अपनी भूमिका का अनुमान लगाया था।

'मेरा रंग दे बसंती चोला' टैगलाइन के तहत आयोजित होगा कार्यक्रम
भाजपा नेताओं को हर कार्यक्रम में लगभग 1,000 लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है, जो 'मेरा रंग दे बसंती चोला' टैगलाइन के तहत आयोजित किया जा रहा है। धनखड़ 19-20 मार्च को भगत सिंह सहित स्वतंत्रता सेनानियों के पैतृक स्थानों का दौरा करने के लिए 100 पार्टी कार्यकर्ताओं के एक समूह का नेतृत्व करेंगे, जिनमें ज्यादातर नए जोड़े गए युवा हैं।

यह भी पढ़ें - भारत में फिर डरा रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में मौत के आंकड़े में आया बड़ा उछाल


पार्टी सदस्य खुद जुटाएंगे धन राशि
हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक सदस्य इस 'शहीद नमन यात्रा' के लिए 6,000 रुपये का योगदान देगा। यह न तो पार्टी या सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है। भाजपा नेताओं का दावा है कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी के पक्ष में आए नतीजों ने हरियाणा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें - भगवंत मान की चेतावनी, कहा- भ्रष्‍ट अफसरों से कोई सहानुभूति नहीं, 23 मार्च से शुरू होगी एंटी करप्शन हेल्पलाइन


23 जनवरी को मनाई थी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती
आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा ने अगस्त 2021 में हरियाणा में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था, जब राज्य में किसान आंदोलन चरम पर था। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति के लिए जुनून पैदा करना था। इस वर्ष राज्य भाजपा ने 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती भी मनाई।