7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज ने AAP का थामा दामन

Anil Jha Joins AAP: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा ने रविवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में वे आप में शामिल हुए है।

2 min read
Google source verification

Anil Jha Joins AAP: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा (Anil Jha) ने रविवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मौजूदगी में वे आप में शामिल हुए है। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि मैं उनका तहेदिल से स्वागत करता हूं। इनके आने से मैं समझता हूं कि पूरे दिल्ली में आम आदमी पार्टी और मजबूत होगी। विधानसभा चुनाव से पहले अनिल झा का आप में शामिल होना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

‘अनिल झा का आप में स्वागत है’

बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा के आप में शामिल होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा अनिल झा का आप में स्वागत है। अनिल झा पूर्वांचल के सबसे बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार से लोग शिक्षा और रोजगार के लिए दिल्ली आते हैं। जब डीडीए गरीबों के लिए घर बनाने में विफल रहा तो अवैध कॉलोनियां बना दी गईं और उनमें बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं। दोनों पार्टियों (कांग्रेस और भाजपा) ने पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय किया है। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो पहली बार मैंने अवैध कॉलोनियों में सड़क, सीवर और पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया। हमने 1750 अवैध कॉलोनियों में से 1650 में पानी की पाइपलाइन बिछा दी है। 

‘दिल्ली में दो सरकारें हैं’

केजरीवाल ने कहा ‘दिल्ली में दो सरकारें हैं, एक राज्य सरकार और दूसरी केंद्र सरकार। दोनों के पास शक्ति और संसाधन हैं। केंद्र के पास बहुत पैसा है। दिल्ली सरकार एक छोटी सी सरकार है। दिल्ली सरकार ने पूर्वांचल के लोगों के लिए बहुत काम किया है। अमित शाह और भाजपा को बताना चाहिए कि उन्होंने पूर्वांचल के लोगों के लिए क्या किया। उनकी मंशा ही नहीं थी। पूर्वांचल समाज उन्हें क्यों वोट दे?

AAP में शामिल होने के बाद यह बोले अनिल झा

आप में शामिल होने के बाद अनिल झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने दलित, महादलित और पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है। इन्हीं कामों से प्रभावित होकर आज से आप के कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा।

यह भी पढ़ें- ‘विधानसभा चुनाव से पहले मोदी वाशिंग मशीन सक्रिय हो गई है,’ AAP नेता संजय सिंह ने ऐसा क्यों कहा