Vijay Rupani dies in Plane Crash: गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस त्रासदी ने न केवल गुजरात बल्कि पूरे भारत को शोक में डुबो दिया।
पंजाब के बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक्स पर लिखा- यह जानकर बहुत दुख हुआ और दिल टूट गया कि विजय रूपाणी जी उस दुर्भाग्यपूर्ण एयर इंडिया विमान में सवार थे जो आज अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। वह एक विनम्र और दयालु इंसान और एक जमीनी नेता थे।
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे उनके साथ जुड़ने का सौभाग्य मिला क्योंकि वह पंजाब भाजपा के प्रभारी थे। वह एक सच्चे "सज्जन राजनेता" थे। न केवल गुजरात ने उनके रूप में एक महान नेता खो दिया है, बल्कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, क्योंकि मुझे उनका सौम्य और सौम्य व्यवहार बहुत पसंद था। सार्वजनिक जीवन में उनकी बुद्धिमत्ता और सादगी की कमी खलेगी।
वहीं हादसे से पहले की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें वे प्लेन में बैठे हुए नजर आ रहे थे। वहीं उनके परिजनों ने सलामति के लिए प्रार्थना भी की, इसका भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया।
हादसा दोपहर 1:38 बजे हुआ, जब बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने उड़ान भरी और महज कुछ देर बाद ही तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मेस और आसपास के भीड़भाड़ वाले इलाके में गिरा, जिससे भारी तबाही मची। हादसे के बाद घटनास्थल पर घना काला धुआं उठता दिखाई दिया।
एयर इंडिया ने एक हेल्पलाइन नंबर (1800 5691 444) जारी किया, जबकि अहमदाबाद पुलिस ने आपातकालीन हेल्पलाइन (079-25620359) शुरू की। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, और सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
Updated on:
12 Jun 2025 08:21 pm
Published on:
12 Jun 2025 08:05 pm