
Gallantry Awards Will be Announced Today For Republic Day 2022
गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में हर वर्ष देश के वीरों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। इस बार भी वीरता पुरस्कार का ऐलान किया जा चुका है। मंगवार को इनकी सूची आ सकती है। दरअसल देश की सुरक्षा में अदम्य साहस का प्रदर्शन कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। वहीं दूसरी ओर आतंकी हमले के अलर्ट को देखते हुए गणतंत्र दिवस से पूर्व राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।
पद्म पुरस्कारों का ऐलान भी संभव
वीरता पुरस्कारों की घोषणा के साथ-साथ मंगलवार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कारों का भी ऐलान किया जा सकता हैं। इन पुरस्कारों में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार प्रमुख रूप से शामिल हैं। बता दें कि देश की सम्मानिय विभूतियों को इन सम्मानों से नवाजा जाता है। इन पुरस्कारों की शुरुआत 1954 में की गई थी। ये पुरस्कार भारत सरकार की ओर से हर साल भारतीय नागरिकों को उनके असाधारण कार्यों के लिए प्रदान किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें - Repulic Day 2022: जानिए क्या है इस बार गणतंत्र दिवस की थीम
चप्पे-चप्पे पर चौकसी
गणतंत्र दिवस समारोह पर खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले की आशंका जताई है, लिहाजा राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व दिल्ली छावनी में तब्दील हो गई है। इसके लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बदोबस्त किए गए हैं। विजय चौक से लेकर लालकिले तक के परेड के रास्ते को छावनी में बदल दिया गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के मुताबिक 26 जनवरी पर आयोजित होने वाले समारोह से पहले ही करीब 28 हजार जवान सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़ें - बिना टीकाकरण और 15 साल से छोटे बच्चों को परेड में नहीं मिलेगी इजाजत
यही नहीं इसके साथ ही इनके अलावा अर्द्धसैनिक बलों की 65 कंपनियां भी तैनात की गई हैं। बता दें कि कोरोना काल में दूसरी बार गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही लोग इसमें शामिल हो सकेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यानी कि शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
Published on:
25 Jan 2022 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
