13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गोपाल खेमका की हत्या में गैंगस्टर लिंक, सुपारी किलिंग का शक! पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका की हत्या मामले में गोपाल खेमका के छोटे बेटे गौरव खेमका ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को शक है कि यह सुपारी किलिंग हो सकती है।

गोपाल खेमका की हत्या के पीछे का सच जल्द सामने आएगा : डीजीपी विनय कुमार (Photo - IANS)

Gopal Khemka Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित पनास होटल के पास उनके अपार्टमेंट के बाहर पहले से घात लगाए बैठे हमलावर ने उन पर फायरिंग कर दी। परिजन घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड ने पूरे पटना में सनसनी फैला दी है और पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।

बेऊर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अजय वर्मा से पूछताछ

इस मामले में गोपाल खेमका के छोटे बेटे गौरव खेमका ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को शक है कि यह सुपारी किलिंग हो सकती है और इसके पीछे जमीन विवाद या पुरानी रंजिश की वजह हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने बेऊर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अजय वर्मा से भी इस मामले में पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शनिवार को बेऊर जेल में छापेमारी कर अजय वर्मा से पूछताछ की थी और इस हत्याकांड में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।

पुलिस का दावा, जल्द सामने आएगा हत्या के पीछे का सच

डीजीपी विनय कुमार ने रविवार को दावा किया कि अगले एक-दो दिनों में इस हत्याकांड की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पटना और वैशाली में रात भर पुलिस की कई टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान दर्जन भर से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें- उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर भड़के चिराग पासवान, तेजस्वी ने भी खोला मोर्चा, जानिए रविशंकर ने क्या कहा

CCTV से खुलेंगे राज?

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के अलावा शहर के अन्य हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हमलावर की मोटरसाइकिल की पहचान कर ली गई है, हालांकि हेलमेट पहनने के कारण उसके चेहरे की स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी है।

गैंगस्टर एंगल पर फोकस

गोपाल खेमका की हत्या की जांच को लेकर पटना पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड में जेल में बैठे किसी गैंगस्टर का हाथ हो सकता है, जिसने जमीन विवाद में खेमका की हत्या की सुपारी दी हो। वहीं, परिवार और व्यवसायिक हलकों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। गोपाल खेमका पटना के जाने-माने व्यवसायियों में शामिल थे और उनकी हत्या ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

पुलिस के अनुसार, कई संदिग्ध नंबरों की कॉल डिटेल्स निकाली गई हैं और हत्याकांड में इस्तेमाल की गई पिस्तौल और मोटरसाइकिल के जरिए भी हमलावर तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। डीजीपी ने कहा कि इस हत्याकांड के पीछे का सच बहुत जल्द सामने आएगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।