13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोपाल खेमका हत्याकांड: पटना में संदिग्ध गिरफ्तार, बड़े खुलासे की उम्मीद

Gopal Khemka Murder Case: बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध की पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है।

2 min read
Google source verification

बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड (Photo-ANI)

Gopal Khemka Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या को लेकर राजनीति घमासान जारी है। बीते कुछ दिनों से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पटना पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। यह संदिग्ध गोपाल खेमका के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था, पुलिस वहां से उसे हिरासत में लिया है। संदिग्ध की पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है। रोशन कुमार से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि इस मर्डर केस में कई खुलासे हो सकते है। इस मामले में अब तक करीब एक दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की गई है।

हत्याकांड में शेटर के अलावा दो लाइनर में थे शामिल

पुलिस को जानकारी मिली है कि गोपाल खेमका की हत्या को अंजाम देने में शूटर के अलावा दो अन्य लाइनर भी शामिल थे। रात को जब व्यापारी खेमका बांकीपुर क्लब से निकले थे तो पहले लाइनर ने शूटर को यह जानकारी दी थी। दूसरा लाइनर बिस्कोमान टावर के करीब गांधी मैदान इलाके में में था। शूटर पहले से ही गोपाल खेबका के घर के पास खड़ा होकर लौटने का इंतजार कर रहा था।

यह भी पढ़ें- डबल मर्डर से दहला नालंदा! मामूली विवाद पर किशोर और युवती को सिर में मारी गोली

रोशन कुमार करेगा कई खुलासे

पुलिस इस मामले हर एंगल से जांच कर रही है। गांधी मैदान बांकीपुर क्लब, बुद्ध कॉलोनी से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है। शूटर और तमाम लाइनर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। माना जा रहा है कि रोशन से पूछताछ के दौरान कइ बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Bank Holidays: 12 से 20 जुलाई के बीच 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, मात्र 2 दिन ही होगा काम

अपार्टमेंट के गेट पर शूटर ने बरसाई थी गोलियां

आपको बता दें कि पटना में बीते शुक्रवार रात बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई थी। एक सीसीटीवी से पता चला है कि एक शूटर उनके अपार्टमेंट के गेट के बाहर हेलमेट लगाकर इंतजार कर रहा था। जैसे खेमका कार से उतरे वैसे ही शूटर ने ताबड़तोड गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस घटना में की मौत हो गई। इसके तुरंत बाद शूटर बाइक से फरार हो गया।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग