12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल में सरकारी डॉक्टरों की बल्ले-बल्ले, ममता सरकार ने वेतन में की बढ़ोतरी

Salary Hike: CM बनर्जी ने कहा हमने सभी स्तरों पर वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों के वेतन में 15,000 रुपये की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (सोर्स- ANI)

West Bengal: पश्चिम बंगाल के सरकारी डॉक्टरों के लिए ममता सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने सरकारी डॉक्टरों के वेतन में भारी बढ़ोतरी की है। कोलकाता के धोनो धान्यो ऑडिटोरियम में सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने जूनियर-सीनियर डॉक्टरों व मेडिकल छात्रों की विशेष सभा में इसकी घोषणा की। इसके साथ ही सीएम ने मेदनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 12 जूनियर डॉक्टरों का निलंबन खत्म करने की भी घोषणा की है।

सीएम ने की वेतन बढ़ाने की घोषणा

ममता बनर्जी ने मेडिकल स्टाफ के लिए वेतन वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा मैं सभी इंटर्न, हाउस स्टाफ, पोस्ट-ग्रेजुएट प्रशिक्षुओं और पोस्ट-डॉक्टरल प्रशिक्षुओं के लिए 10,000 रुपये की वृद्धि की घोषणा करती हूं।

15 हजार रुपये की वृद्धि का किया ऐलान

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा हमने पहले वरिष्ठ और कनिष्ठ दोनों रेजिडेंट डॉक्टरों के वेतन में वृद्धि की थी, लेकिन इसमें और संशोधन आवश्यक है। इसलिए, हमने सभी स्तरों पर वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों के वेतन में 15,000 रुपये की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। डिप्लोमा धारक वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों को अब 65,000 रुपये के बजाय 80,000 रुपये मिलेंगे, जबकि पोस्ट-ग्रेजुएट वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों को 70,000 रुपये के बजाय 85,000 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, पोस्ट-डॉक्टरेट वरिष्ठ डॉक्टर, जो वर्तमान में 75,000 रुपये कमाते हैं, उन्हें अब 1 लाख रुपये मिलेंगे।

सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 2 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए दो करोड़ रुपये फंड की घोषणा की। सीएम ने डॉक्टरों की सराहना करते हुए कहा कि उनका कोई राजनीतिक रंग नहीं होता। एक गलती पर उन्हें हजारों बातें सुननी पड़ती है लेकिन हजारों अच्छे काम के लिए कोई प्रशंसा नहीं करता।

सरकार ने स्वास्थ्य सेवा के स्तर को सुधारने के लिए उठाए कदम

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से उनकी सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के स्तर को सुधारने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। सीएम ने कहा कि जब वाम मोर्चा सत्ता में था, तो उसने स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान नहीं दिया। स्वास्थ्य विभाग को एक राज्य मंत्री द्वारा चलाया जाता था।

यह भी पढ़ें- ‘मृत्युकुंभ’ वाले बयान पर BJP का ममता बनर्जी पर पलटवार, बताया ‘हिंदू विरोधी मुख्यमंत्री’