15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Happy Dhanteras Wishes 2021: अपने प्रियजनों और दोस्तों को भेजें धनतेरस के बधाई एवं शुभकामना संदेश

धनतेरस दिवाली के पांच दिनों के त्योहार में सबसे पहले आता है। इस वर्ष 2 नवंबर को धनतेरस का त्योहार (Dhanteras 2021) मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी अपने दोस्तों रिश्तेदारों को धनतेरस की बधाई देते हैं। आप भी इस मौके पर दें अपनों को धनतरेस की शुभकामनाएं:

Happy Dhanteras Wishes 2021
Happy Dhanteras Wishes 2021

Happy Dhanteras Wishes 2021: धनतेरस दिवाली के पांच दिनों के त्योहार में सबसे पहले आता है। धनतेरस दिवाली के दो दिन पहले मनाया जाता है। इस वर्ष 2 नवंबर को धनतेरस का त्योहार (Dhanteras 2021) मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे। भगवान धनवंतरी को औषधि का जनक भी कहा जाता है। धनत्रयोदशी के दिन भगवान धनवंतरी जन्म हुआ था और इसीलिए इस दिन को धनतेरस के रूप में पूजा जाता है। इस मौके पर सभी अपने दोस्तों रिश्तेदारों को धनतेरस (Happy Dhanteras 2021) की बधाई देते हैं। आप भी इस मौके पर दें अपनों को धनतरेस की शुभकामनाएं:

1. खुशियों की सौगात हो,
मां लक्ष्मी का आगाज हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
शुभ धनतेरस 2021


2. प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,
धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

3. प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,
धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

4. हीरे मोती से सजा आपका वास हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हों,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.
धनतेरस की एडवांस में शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card Update : 10 मिनट में तुरंत प्राप्त करें ई-आधार, जानिए डाउनलोड करने का तारीका


5. धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस ।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

6. धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएं खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
सभी कामना करें आपकी स्वीकार।
Happy Dhanteras 2021

यह भी पढ़ें :— मृत्यु के बाद आधार, PAN, पासपोर्ट और वोटर आईडी का क्या करें, मुश्किल में फंसने से पहले जान लीजिए नियम

7. चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार ।
मुबाaरक हो आपको धनतेरस का त्योहार ।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

8. खूब मीठे मीठे पकवान खाए,
सेहत में चार चांद लगाये,
लोग तो सिर्फ चांद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाये।
शुभ धनतेरस की आप सब को बधाइयां।

यह भी पढ़ें :— Masked Aadhaar Card : क्या है मास्क्ड आधार कार्ड, जानिए इसके फायदे, ऐसे करें डाउनलोड

9.दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह व प्यार
आप पर होती रहे सदा धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार।
धनतेरस की शुभकामनाएं।

10. धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नयी खुशियां लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,
सदा आप पर रहे सुखों की छाया।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।