7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हरियाणा: पानीपत में कच्ची शराब ने ली 4 लोगों की जान, 1 की हालत गंभीर

हरियाणा के सोनीपत जिले में चार लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद चार ग्रामीणों की हालत बिगड़ गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। वहीं एक आदमी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
dead

dead

हरियाणा के सोनीपत जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। कच्ची शराब पीने के बाद कुछ ग्रामीणों की हालत खराब हो गई है। तुरंत उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चार लोागों की मौत हो गई। वहीं एक जने की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद आसपास के गांवों में भी हड़कंप मच गया है। इस खबर से जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है।


प्रारंभिक जांच में कच्ची शराब पीने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोनीपत के गांव शामड़ी में देर रात कुछ ग्रामीणों ने एक साथ कच्ची शराब ली थी। तीन लोगों की पहचान गांव शामड़ी निवासी सुरेंद्र, सुनील, अजय के रूप में हुई। वहीं चौथा व्यक्ति अनिल उनका रिश्तेदार गांव बुढ़शाम का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब पीने से 20 से ज्यादा हुए बीमार, 11 लोगों की आंखों की गई रौशनी, 2 की मौत


इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का आरोप जहरीली शराब पीने के कारण इन चारों की जान गई है। दो ग्रामीणों ने रोहतक पीजीआई में तोड़ा दम तो एक ग्रामीण ने पानीपत में दम तोड़ा है। इस घटना के गांव गांव में गमगीन माहौल बन गया है।

यह भी पढ़ें- शराब की बोतल में मरा हुआ जहरीला सांप मिलने से मचा हड़कंप, 10 दिन पहले भी मिला था मेंढक


बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने सोमवार रात को एक साथ शराब पी थी। इसके बाद पांचों घर जाकर सो गए थे। रात तो उनकी तबीयत खराब हो गई। उनको उल्टी शुरू हो गई। मंगलवार सुबह सुरेंद्र, सुनील, अजय और उसका रिश्तेदार मृत मिले। वहीं बंटी की हालत गंभीर थी, जिसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज ले जाया गया। यह शराब कहां से जुटाई गई उसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।