1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं के लिए खुशखबरी: हरियाणा में जल्द शुरू होगी 2100 रुपए प्रतिमाह देने वाली योजना

Lado Laxmi Yojana: कैबिनेट मंत्री बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश के मुताबिक हरियाणा सरकार 'लाडो लक्ष्मी योजना' को लेकर तैयारी में जुटी हुई है। आयु वर्ग, आय और तमाम पहलुओं का ध्यान रखते हुए योजना तैयार कर ली गई है।

2 min read
Google source verification

'लाडो लक्ष्मी योजना' के लिए हरियाणा सरकार तैयार Photo-ANI

Lado Laxmi Yojana: हरियाणा सरकार बहुत जल्द महिलाओं को 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत 2,100 रुपए देने का अपना वादा पूरा करने जा रही है। समाज कल्याण विभाग की तरफ से इस योजना को लेकर प्रस्ताव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजा गया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द इसे ​मंजूरी मिल जाएगी। 'लाडो लक्ष्मी योजना' के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि इसकी घोषणा पर फाइनल ​फैसला मुख्यमंत्री लेंगे।

जल्द शुरू होगी 'लाडो लक्ष्मी योजना'

कैबिनेट मंत्री बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश के मुताबिक हरियाणा सरकार 'लाडो लक्ष्मी योजना' को लेकर तैयारी में जुटी हुई है। आयु वर्ग, आय और तमाम पहलुओं का ध्यान रखते हुए योजना तैयार कर ली गई है। कैबिनेट की तरफ से सीएमओ को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यालय तथा वित्त विभाग की तरफ से हमें निर्देश मिलेंगे तो तुरंत ही 'लाडो लक्ष्मी योजना' को लेकर काम शुरू हो जाएगा।

योजना पर चल रहा है काम

कृष्ण बेदी ने कहा है कि उनको उम्मीद है कि सीएम सैनी प्रदेश की महिलाओं को मजबूती देने के लिए इस योजना को मंजूरी दे देंगे। प्रदेश की बहनों को कैसे सशक्त किया जाए, इस पर हमारा विभाग काम कर रहा है।

पहले चरण में 50 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ

उन्होंने कहा कि चुनाव में वादा किया था कि बहनों को सम्मान देकर उनकी मदद करेंगे। हरियाणा में महिलाओं की जनसंख्या 48 प्रतिशत है। पहले चरण में हम 50 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ देने के लिए तैयार हैं। योजना लागू करने की अंतिम तारीख पर मुख्यमंत्री मुहर लगाएंगे।

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं को सम्मान और आर्थिक सहायता देने का वचन दिया था। सरकार ने 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपए देने का वादा किया, जिसे अब वे पूरा करने की तैयारी में हैं।