1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-राजस्थान सहित कई राज्यों में सुबह-सुबह झमाझम बारिश, जानें IMD का ताजा अपडेट, कैसा है अपने राज्य हाल?

Weather Update: दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में सुबह सुबह झमाझम बारिश हो गई। बारिश मौसम सुहाना हो गया। आईएमडी के अनुसार आने वाले सात दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

2 min read
Google source verification
Heavy rain alert issued by IMD

Heavy rain alert issued by IMD (Photo - ANI)

Weather Update: देशभर में मानसून सक्रिय हो गई है। कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए है तो कुछ जगह बारिश का इंतजार किया जा रहा है। इसी बीच मौसम ने करवट बदली है। देश की राजधानी दिल्ली के आसपास के इलाकों, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में सुबह सुबह झमाझम बारिश हो गई। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है।

दिल्ली में देर रात से झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर में देर रात शुरू हुई झमाझम बारिश हो रही है। सोमवार सुबह भी तेज बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। फिलहाल दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। बरसात की वजह से कई जगह पानी भर गया है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है। आईएमडी के अनुसार, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। रात भर हुई बारिश की वजह से तापमान दिल्ली का गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में भी बारिश

दिल्ली के अलावा कई राज्यों में सोमवार तडके से बारिश हो रही है। आज सुबह राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। सुबह सुबह ही आसमान में काले बादल छाने से अंधेरा हो गया। भारी बारिश की वजह से कुछ जगहों पर पानी भराव की खबरे भी सामने आ रही है।

अगले 7 दिन अत्यधिक बारिश का अलर्ट, IMD की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में अगले 7 दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ में 6-7 जुलाई और विदर्भ में 7 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। मध्यप्रदेश में 6-10 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी। पश्चिम मध्यप्रदेश में 8-9 जुलाई और पूर्वी मध्यप्रदेश में 7-8 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर पश्चिम भारत में अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में 6 जुलाई और पूर्वी राजस्थान में 9 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 6-10 जुलाई के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- अगले 7 दिन भारी, इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी

पश्चिम भारत में मूसलधार बारिश

मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 6-7 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। कोंकण, गोवा, गुजरात और मराठवाड़ा में अगले 6 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।

उत्तर पूर्व और दक्षिण भारत में भी बारिश

उत्तर-पूर्वी राज्यों में अगले 7 दिनों तक बारिश जारी रहने के साथ 6 और 12 जुलाई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बहुत भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण भारत में कर्नाटक, केरल, तेलंगाना में 6-12 जुलाई के दौरान भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Bank Holidays: 12 से 20 जुलाई के बीच 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, मात्र 2 दिन ही होगा काम

तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी

IMD ने चेतावनी दी है कि कई राज्यों में 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अलर्ट पर रहें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षित रह सकें।