scriptHigh Court directs delhi Govt to reconsider the ban on serving herbal hookah in Restaurants and Bars | Delhi: रेस्त्रां और बार में जल्द हट सकती है हर्बल हुक्का सर्व करने पर लगी रोक, HC ने सरकार को दिया निर्देश | Patrika News

Delhi: रेस्त्रां और बार में जल्द हट सकती है हर्बल हुक्का सर्व करने पर लगी रोक, HC ने सरकार को दिया निर्देश

locationनई दिल्लीPublished: Oct 22, 2021 11:33:04 am

Delhi जस्टिस रेखा पल्ली ने रेस्टोरेंट और बार में हर्बल हुक्का सर्व करने और बेचने पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ रेस्टोरेंट और बार संचालकों की ओर से दाखिल याचिकाओं पर विचार करते हुए केजरीवाल सरकार को दोबारा विचार करने का आदेश दिया है, इसके लिए सरकार को पांच दिन का वक्त दिया गया है

229.jpeg
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली ( Delhi ) के रेस्त्रा और बार ( Restaurants and Bar ) में हर्बल हुक्का सर्व करने पर लगी रोक जल्द हट सकती है। इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केजरीवाल सरकार को एक बार फिर दिल्ली के रेस्टोरेंट और बार में हर्बल हुक्का ( herbal hookah ) सर्व करने पर प्रतिंबध लगाने के उनके फैसले पर दुबारा विचार करने का आदेश दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.