बता दें, भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की ओर से पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई विवादस्पद टिप्पणी के विरोध में पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शुक्रवार हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। हावड़ा के उलुबेरिया, पंचला और धुलागढ़ इलाको में में प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हो गई थी। ये झड़प तब हुई जब प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशनों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकेबंदी को समाप्त करने की कोशिश की।Since June 09 in particular there has been awful administration failure that took no preventive and precautionary measures.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) June 11, 2022
Law breakers were allowed to have free for all. Only prompt exemplary action can be deterrent. Over a month situation has been cause of concern. https://t.co/nBPXJOWLng